सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: लड़के और लड़की में हुआ जबरदस्त झगड़ा, वजह पढ़कर खिलखिलाकर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 02 Dec 2025 10:23 PM IST
सार

Comedy Jokes: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

विज्ञापन
Funny jokes in hindi ladka ladki chutkule boy girl latest jokes new jokes 2025 joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Hindi Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे.... 


लड़का और लड़की में हुआ जबरदस्त झगड़ा
लड़का- तू काली कलूटी मोटी, दांतली कही की
लड़की- तू नशेड़ी, शराबी कही का
लड़का- मैं तो कल सुबह ठीक हो जाऊंगा
पर तू सारी उम्र ऐसी ही रहेगी.....


ट्रेन में सफर करते लड़के ने पास में बैठी लड़की से पूछा-
क्या मैं आपके पास पड़ी बोरी पर बैठ जाऊ?
लड़की- नहीं, खरबूजे फट जाएंगे
लड़का- अच्छा तो इसमे खरबूजे हैं?
लड़की- नहीं, इसमें कील है
खरबूजे तो आप के फटेंगे..... 
Trending Videos
Funny jokes in hindi ladka ladki chutkule boy girl latest jokes new jokes 2025 joke of the day
जोक्स का खजाना - फोटो : Amar Ujala
दामाद (ससुर से)- वो पुरानी फिल्मों के ससुर
हमें क्यों नहीं मिलते?
जो बोलते थे
ससुर- क्या बोलते थे? 
दामाद- ये रहा ब्लेंक चेक और दफा हो जाओ,
मेरी बेटी की जिंदगी से..... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny jokes in hindi ladka ladki chutkule boy girl latest jokes new jokes 2025 joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik
हलवाई ने अंग्रेज को बताया दही का मतलब
अंग्रेज- What Is This?
हलवाई- ये दही है साहब
अंग्रेज-  What Is Dahi?
हलवाई- Milk Sleep At Night And
Morning Become Tight....


Funny Chutkule: इंजीनियर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, बेटे का जवाब सुनकर पिता की बोलती हो गई बंद


Jokes: पप्पू ने टीचर को दिया Noun का ऐसा उदाहरण, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

Funny jokes in hindi ladka ladki chutkule boy girl latest jokes new jokes 2025 joke of the day
फनी जोक्स - फोटो : freepik
पिंकी- आजकल के लड़के भरोसे लायक नहीं हैं
रिंकी- ऐसा नहीं है, मेरा वाला सबसे अलग है
पिंकी- क्यों? तेरा वाला अंडे देता है.....


पिंकी- कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है
रिंकी- वाह यार
पिंकी- समझ नहीं आ रहा, उसे क्या गिफ्ट दूं?
रिंकी- पैसे वाला है क्या?
पिंकी- हां पैसे वाला है
रिंकी- तो फिर उसे मेरा मोबाइल नंबर दे दे.....
विज्ञापन
Funny jokes in hindi ladka ladki chutkule boy girl latest jokes new jokes 2025 joke of the day
जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik
खूबसूरत पत्नी की तलाश में लड़का
एक बाबा के पास पहुंचा 
बाबा- तुझे क्या चाहिए?
लड़का- खूबसूरत पत्नी 
बाबा- अगर तू हिन्दू है तो तुझे सोनाक्षी, 
मुस्लिम है तो कटरीना, सिख है तो अनुष्का और
क्रिश्चियन है तो जेनेलिया, बोल तेरा नाम क्या है?
लड़का- मोहम्मद विजय सिंह फर्नान्डिस
बाबा बेहोश....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed