सब्सक्राइब करें

Funny Chutkule: इंजीनियर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, बेटे का जवाब सुनकर पिता की बोलती हो गई बंद

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 02 Dec 2025 10:07 AM IST
सार

Jokes In Hindi: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। 

विज्ञापन
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
Funny jokes - फोटो : freepik

Today Funny Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे.....


बेटा- पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पिता- उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है
बहुत ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है,
बहुत पढ़ना पड़ता है
बेटा- हां पापा, तभी तो पूछ रहा हूं,
कि आप इंजीनियर कैसे बने?
उसके बाद बेटे की हुई जमकर पिटाई...
Trending Videos
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक अमेरिकन डॉक्टर भारत आया 
बस स्टैंड के पास एक बुक स्टॉल पर
किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये कि उस किताब का नाम था-
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें? 


डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी
पप्पू - क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो,
6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी
दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी,
मिंकी परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी
काफी देर बाद जब भीड़ छटी तो मिंकी दुकानदार के पास गई
उसने धीरे से इधर-उधर देखकर
एक परचा दुकानदार को दिया और बोली,
भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं
यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज.....
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
बेटा- मां लव मैरिज करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या?
मां- बेटा तू जरुर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा और
ये सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा,
ये लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में लगी रहती हैं,
जहां अच्छा लड़का दिखा वहीं शुरू
बच के रहना इनसे, मक्कार होती हैं ये
बेटा- ऐसा कुछ नहीं है मां, वो तो पिताजी बता रहे थे कि 
आप दोनों की लव मैरिज है......


Jokes: पप्पू ने टीचर को दिया Noun का ऐसा उदाहरण, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल


Funny Jokes: पुरानी बीमारी को लेकर डॉक्टर ने पप्पू से कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

विज्ञापन
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक औरत ने मंदिर में अपने पति के लिए
मन्नत मांग कर धागा बांधा,
फिर सोच कर एकदम से धागा वापस खोल दिया
पति- धागा क्यों खोल दिया?
पत्नी- आपके लिए मन्नत मांगी थी कि आपकी
सारी मुसीबतें दूर हो जाएं,
फिर ख्याल आया कही मैं ही न निपट जाऊं....


पति छत पर जाने के लिए तीन-चार सीढ़ी चढ़ा ही था
तभी पत्नी बोली- कहां जा रहे हो?
पति- चिड़िया को दाना देने 
पत्नी- तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए मायके गई है
नीचे आ जाओ.....


Desi Chutkule: पति से लड़ाई करती पत्नी ने खाया जहर, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे लोटपोट

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed