सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या? लड़के वाले ने दिया ऐसा जवाब की हंसते हुए पकड़ लेंगे माथा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 02 Dec 2025 03:38 PM IST
सार

Viral Jokes: आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे चुटकुले और जोक्स जो न सिर्फ डिसेंट हैं, बल्कि पढ़ते-पढ़ते आपका मूड बदल देंगे। ये छोटे-छोटे स्टोरी-टाइप चुटकुले हैं, जिनमें थोड़ी लंबाई है, लेकिन हंसी की गारंटी के साथ।

विज्ञापन
Best Bus Driver Conductor Husband Wife Jokes In Hindi Funny Aur Majedar Viral Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी ही वो चीज है जो किसी भी तनाव, टेंशन या बोरिंग दिन को पल भर में हल्का कर सकती है। सुबह ऑफिस की डेडलाइन, ट्रैफिक का गुस्सा, बच्चों की पढ़ाई, घर के काम इतनी सारी चीजें होती हैं कि कभी-कभी खुद को थकान और तनाव के बीच फंसा हुआ महसूस करते हैं। ऐसे में अगर कोई चीज आपके चेहरे पर मुस्कान ला दे और दिल को हल्का कर दे तो समझो दिन की सबसे बड़ी जीत वही है।



लेकिन असली सवाल ये है कि मजेदार कंटेंट हर जगह नहीं मिलता। कभी जोक इतना छोटा होता है कि पढ़ते ही खत्म, कभी इतना फीका कि लगता है, भाई, हंसने का तो मन ही नहीं किया। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे चुटकुले और जोक्स जो न सिर्फ डिसेंट हैं, बल्कि पढ़ते-पढ़ते आपका मूड बदल देंगे। ये छोटे-छोटे स्टोरी-टाइप चुटकुले हैं, जिनमें थोड़ी लंबाई है, लेकिन हंसी की गारंटी के साथ। तो आइए जानते हैं।

टीचर- बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क है? 
स्टूडेंट- कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा, ड्राइवर सोया तो, सबका टिकट कट जाएगा।

Trending Videos
Best Bus Driver Conductor Husband Wife Jokes In Hindi Funny Aur Majedar Viral Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

दिवाली की शाम को बंगाली बाबा की पत्नी को भूत पकड़ लिया...और फिर...
यह देख बंगाली बाबा सब काम छोड़ भूत भगाने बैठ गए
बंगाली बाबा-तुम कौन हो?
बंगाली बाबा की पत्नी-आमी मोजंलिका...
बंगाली बाबा-क्या चाहिए?
बंगाली बाबा की पत्नी-25 हजार टका
बंगाली बाबा-क्यों?
बंगाली बाबा की पत्नी-सोने की अंगूठी खरीदनी है।
फिर...भूत की जमकर हुई कुटाई


पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया।
पप्पू- अच्छा क्या लोगी तुम ?
गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो।
पप्पू- वेटर जरा मीनू लाना।
गर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी !!!

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Best Bus Driver Conductor Husband Wife Jokes In Hindi Funny Aur Majedar Viral Chutkule
फनी जोक्स - फोटो : freepik

लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
लड़के वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच न

70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !

Best Bus Driver Conductor Husband Wife Jokes In Hindi Funny Aur Majedar Viral Chutkule
जोक्स का पिटारा - फोटो : freepik
पड़ोसी: “भैया, आपकी बीवी खिड़की से क्यों झांकती रहती है?”
पति: “शायद सोचती है कि बाहर की दुनिया घर से बेहतर होगी।”


संता सड़क पर जा रहा था की तभी
एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई
रुमाल से सिर साफ करते हुए
संता बोला- भगवान का लाख-लाख शुक्र है
की उसने भैंस को उड़ने के लायक नहीं बनाया
विज्ञापन
Best Bus Driver Conductor Husband Wife Jokes In Hindi Funny Aur Majedar Viral Chutkule
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

बबलू - यार तू स्कूल क्यों नही जाता
संता - कई बार जाता हूँ पर वो धक्के मार कर निकाल देता है
बबलू - क्यों कोन सा स्कूल है मुझे नाम बता मे देखूँगा।
संता - कन्या हाई स्कूल

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed