सब्सक्राइब करें

Hindi Jokes: पति: आजकल खाना जरा फीका क्यों होता है? पत्नी का जवाब सुनकर हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 02 Dec 2025 02:28 PM IST
सार

Hindi Jokes: तो चलिए, बिना टाइम वेस्ट किए हंसी की इस छोटी सी दुनिया में घुसते हैं और देखते हैं कि कौन सा चुटकुला आपका फेवरेट बन जाता है। तैयार हो जाइए, क्योंकि अब आने वाली है वो हंसी जो आज का दिन बेहतर बना देगी।
 

विज्ञापन
Boss Employee Husband Wife Teacher Student Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

जिंदगी की भागदौड़, दफ्तर की डेडलाइन, घर के काम, ट्रैफिक का टेंशन, इन सबके बीच अगर कोई चीज सच में हमारा दिन बचा लेती है, तो वो है हंसी। अच्छी वाली। पेट पकड़कर हंसाने वाली। जो थोड़ी देर के लिए दुनिया की सारी टेंशन ऑफ कर दे और मूड को रीस्टार्ट कर दे।



लेकिन असली दिक्कत ये होती है कि "मजेदार" कंटेंट हर जगह मिलता नहीं। कभी जोक इतना छोटा होता है कि पढ़ते ही खत्म, कभी इतना फीका कि पढ़कर लगता है। भाई, ये क्यों पढ़ लिया? इसलिए आज आपके लिए लाया हूं ऐसे चुटकुले जो न छोटे हैं, न बेमजा। ये वो वाले जोक्स हैं जिन्हें पढ़कर आप खुद मुस्कुराएंगे और दूसरों को भी पढ़ाने का मन करेगा। ये चुटकुले थोड़े लंबे हैं, थोड़े कहानी टाइप हैं, लेकिन हंसी की गारंटी के साथ आते हैं। ऑफिस में बैठे-बैठे, बस-ट्रेन में सफर करते हुए या रात को सोने से पहले कभी भी पढ़ो, मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा।

तो चलिए, बिना टाइम वेस्ट किए हंसी की इस छोटी सी दुनिया में घुसते हैं और देखते हैं कि कौन सा चुटकुला आपका फेवरेट बन जाता है। तैयार हो जाइए, क्योंकि अब आने वाली है वो हंसी जो आज का दिन बेहतर बना देगी।

बॉस ने कर्मचारी से कहा, “तुम रोज लेट क्यों आते हो?”
कर्मचारी बोला, “सर, सपने में क्रिकेट खेल रहा था। बैटिंग मेरी थी, तभी अलार्म बज गया।”
बॉस: “तो उठा क्यों नहीं?”
कर्मचारी: “सोचा, पहले शतक पूरा कर लूं। बैटिंग का मौका रोज थोड़ी मिलता है।”

Trending Videos
Boss Employee Husband Wife Teacher Student Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

पति: “आजकल खाना जरा फीका क्यों होता है?”
पत्नी: “क्योंकि डॉक्टर ने कहा था। नमक कम खाओ।”
पति: “अरे, डॉक्टर ने मुझे कहा था!”
पत्नी: “तुमसे शादी की है, अलग खाना थोड़ी बनाऊंगी।”


टीचर: “बताओ, बिजली किसकी खोज है?”
पप्पू: “सर, उस इंसान की जिसने पंखा चलाकर पढ़ाई करने के हमारे सपने पूरे किए।”
टीचर: “नाम बताओ, भावनाएं नहीं।”

विज्ञापन
विज्ञापन
Boss Employee Husband Wife Teacher Student Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes
मजेदार जोक्स - फोटो : Amar Ujala

मरीज: “डॉक्टर साहब, मुझे नींद नहीं आती।”
डॉक्टर: “यह गोली रात को खा लेना।”
मरीज: “इससे नींद आ जाएगी?”
डॉक्टर: “जरूर आएगी। इसे खाने के बाद बिल देखा तो खुद ही बेहोश हो जाओगे।”


दोस्त 1: “यार, मेरी पत्नी मुझसे बात ही नहीं करती।”
दोस्त 2: “शुक्र मना। लोग लाखों लगाते हैं यह सुविधा पाने के लिए।”

Boss Employee Husband Wife Teacher Student Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

दूल्हा शादी के बाद बोला, “क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?”
दुल्हन: “हां।”
दूल्हा: “तो फिर शादी में रसोई के बर्तन ही क्यों दिए?”
दुल्हन: “प्यार मैंने किया है, सफल बनाना अब तुम्हारा काम है।”

विज्ञापन
Boss Employee Husband Wife Teacher Student Funny Chutkule Pati Patni Comedy Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

ट्रेनर: “जिम क्यों जॉइन करना है?”
लड़का: “दिमाग शांत करने के लिए।”
ट्रेनर: “वो तो मेडिटेशन सेंटर में भी हो सकता है।”
लड़का: “पर वहां कोई यह नहीं कहता—‘वाह भाई, बदल गए हो’। जिम में कम से कम लोग बोलते तो हैं।”

पड़ोसी बोला, “भैया, आपकी बीवी रोज़ खिड़की से क्यों झांकती रहती है?”
पति: “शायद उसे लगता है कि बाहर की दुनिया शायद घर से बेहतर होगी।”

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed