हंसी और मजाक का मजा हर किसी की जिंदगी में जरूरी होता है। कभी-कभी दिनभर की भाग-दौड़, काम का तनाव या पढ़ाई के दबाव में हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हंसने का वक्त तक नहीं मिलता। ऐसे में छोटे-मोटे जोक्स या चुटकुले हमारी थकान और तनाव को तुरंत दूर कर देते हैं। असल में, हंसी सिर्फ मजाक ही नहीं, बल्कि दिमाग और शरीर के लिए भी औषधि का काम करती है।
Hindi Jokes: पति: डार्लिंग तुम मुझसे रोज लड़ाई क्यों करती हो? पत्नी का जवाब सुन ठहाके मारने को हो जाएंगे मजबूर
Hindi Jokes: छोटे-छोटे स्टोरी जैसे जोक्स, जिनमें हर लाइन में मज़ेदार ट्विस्ट या चौंकाने वाला पल होता है, पढ़ते ही आपका ध्यान पकड़ लेते हैं और आखिरी लाइन तक हँसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है।
एक लड़का इंटरव्यू देने गया।
इंटरव्यूअर: “आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?”
लड़का: “सर, मैं कभी टाइम पर नहीं आता।”
इंटरव्यूअर: “यह तो आपकी सबसे बड़ी कमजोरी है।”
लड़का: “नहीं सर, यह मेरी स्ट्रेंथ है क्योंकि मैं हमेशा लेट होकर लोग के ध्यान में आ जाता हूं।”
पति: “डार्लिंग, तुम मुझसे रोज लड़ाई क्यों करती हो?”
पत्नी: “क्योंकि मैं चाहता हूं कि तुम्हारा दिमाग भी जिम जाए।”
पति: “लेकिन मुझसे तो दिमाग नहीं चलता!”
पत्नी: “अरे वही तो मजा है, जिम में टाइम पास करना।”
एक आदमी अपने स्मार्टफोन से परेशान होकर बोला, “ये फोन कभी काम ही नहीं करता।”
दोस्त: “क्यों, क्या हुआ?”
आदमी: “मैंने सीरी से पूछा ‘कितना काम करना है?’ तो उसने कहा, ‘आपका काम कभी खत्म नहीं होगा।’”
टीचर: “बताओ, अगर तुम्हारे पास 10 चॉकलेट हैं और तुम दो दोस्त को दे दो, तो तुम्हारे पास कितनी बचेंगी?”
बच्चा: “सर, पहले दोस्त को दें या बाद में?”
टीचर: “पहले।”
बच्चा: “तो सर, अब मैं अकेले खा लूंगा।”
मरीज: “डॉक्टर साहब, मैं भूलने की बीमारी से परेशान हूं।”
डॉक्टर: “कब से?”
मरीज: “कब से क्या?”
डॉक्टर: “तुम पहले भी यही बात कह चुके हो।”
मरीज: “अच्छा, फिर तो मैं ठीक हो गया।”
ग्राहक वेटर से: “भाई, यह पास्ता तो कड़वा है।”
वेटर: “सर, यही तो हमारा नया फ्लेवर है, इसे खाने से लोग जल्दी फिट रहते हैं।”
ग्राहक: “फिट? तो फिर इसे बच्चों को क्यों नहीं देते?”
वेटर: “सर, बच्चों को मिठास की जरूरत होती है, कड़वाहट का अनुभव बड़ा होने पर ही आता है।”
दो दोस्त जंगल में खो गए।
एक बोला: “यार, हमें पानी चाहिए।”
दूसरा बोला: “पहले दिशा देख, वरना पानी मिले या नहीं, रास्ता तो पता नहीं।”
पहला: “अरे, अगर पानी ही नहीं मिला तो?”
दूसरा: “तो कम से कम प्यास का नामांकन तो पूरा हुआ।”