Hindi Chutkule, Jokes In Hindi: हंसकर काम करने से कठिन से कठिन काम भी आसानी से हो जाता है। अगर आप बुरे वक्त में भी हंसते रहते हैं, तो यह समय आसानी से बीत जाता है। जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से आप मानसिक तनाव का शिकार नहीं होते हैं और कई बीमारियों से बच सकते हैं। हंसी-मजाक करने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए आपको हर दिन खुलकर हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
Jokes In Hindi: ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने बॉस से पूछा ऐसा सवाल, पढ़कर खूब हंसेंगे आप
Jokes: हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। स्वस्थ रहने के लिए सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन हंसना चाहिए।
सास- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया.....
गोलू- यार सोनू आजकल जमाना बहुत खराब चल रहा है
सोनू- क्यों क्या हुआ?
गोलू- कुछ नहीं यार,
मैं एक तालाब में पानी को घूर कर देख रहा था
तभी एक मछली बाहर आकर बोली-
तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं है,
जो मुझे देख रहे हो.....
चिंटू- सर जान थी वो मेरी, बहुत याद आती है उसकी
चिंटू की बात सुनकर टीचर ने की जमकर कुटाई.....
आज के मजेदार जोक्स: नाश्ता कर लिया बेबी? बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दिया गजब का मजेदार जवाब
Viral Jokes: प्यार कब होता है? भाभी का जवाब सुनकर देवर की बोलती हो गई बंद
लड़की- सुनाओ
लड़का- चप्पल टूट जाए तो जुड़ नहीं पाती और अगर
पापा की परी मोटी हो जाए तो उड़ नहीं पाती....
महिला (सेल्समैन से)- ये Tv कितने का है?
सेल्समैन- 50,000 रुपये का
महिला- इतना मंहगा? ऐसा इसमे क्या खास है?
सेल्समैन- ये लाइट जाने के बाद Automatic बंद हो जाता है
महिला- पैक कर दो......
तभी क्लास में कलेक्टर साहब आ गए
बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर साहब को देख कर बोली-
तो बच्चों समझ गए न, ऐसे सोता था कुंभकर्ण
कलेक्टर साहब बेहोश.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)