सब्सक्राइब करें

Best Jokes: भाभी- दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? देवर का जवाब पढ़कर खिल उठेगा सभी का चेहरा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 19 Apr 2025 10:29 PM IST
सार

Comedy Jokes: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं। इससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तनाव से दूर रहते हैं और हमेशा स्वस्थ रहते हैं।

विज्ञापन
Comedy Jokes Devar Bhabhi Jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Majedar Chutkule
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Jokes In Hindi: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं। इससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तनाव से दूर रहते हैं और हमेशा स्वस्थ रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।

loader



भाभी (देवर से)- क्या तुम जानते हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
देवर- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है......


पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां.. वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में, पति की 'पूजा' पहले हुई.....

Trending Videos
Comedy Jokes Devar Bhabhi Jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Majedar Chutkule
जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik
चिंटू- मैं तीर्थ यात्रा पर जा रहा हूं
सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं
मिटू- यह तो बहुत अच्छी बात है
इसमें सोचने की क्या जरूरत
चिंटू- पर मेरे सारे दोस्त कमीने हैं
किसके पास छोडूं...
विज्ञापन
विज्ञापन
Comedy Jokes Devar Bhabhi Jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Majedar Chutkule
जोक्स इन हिंदी - फोटो : अमर उजाला
पहला दोस्त- क्या खा रहा है?
दूसरा दोस्त- गोलगप्पे खा रहा हूं
पहला दोस्त- अरे वाह अकेले-अकेले दावत उड़ाई जा रही है
दूसरा दोस्त- अब 10 रुपये के गोलगप्पे से पूरे मोहल्ले में भंडारा कराऊं क्या?


शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं.....
Comedy Jokes Devar Bhabhi Jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Majedar Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
लड़का- सूजी के हलवे में चीनी कम है
लड़की- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने
लड़का- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में.....
विज्ञापन
Comedy Jokes Devar Bhabhi Jokes in Hindi Girlfriend Boyfriend Majedar Chutkule
फनी जोक्स - फोटो : अमर उजाला
देवर- भाभी आप इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी- चटनी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं,
कूटने में आसानी होती है
भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश....


Funny Jokes: जीजा ने साली आधी घरवाली मुहावरे का बताया ऐसा अर्थ, जवाब सुनते ही साली को लगा झटका
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed