सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है, डॉक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि हो जाएंगे हैरान

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 01 Dec 2025 04:47 PM IST
सार

Comedy Jokes: ऐसे में अगर हमें हल्की-फुल्की हंसी का मौका मिल जाए तो दिन तुरंत फ्रेश और हल्का लगने लगता है। हंसी सिर्फ दिमाग को रिलैक्स नहीं करती, बल्कि शरीर में एंडॉर्फिन्स भी रिलीज होती हैं, जो हमारे मूड को तुरंत बेहतर बना देती हैं।

विज्ञापन
Doctor Patient Boss Employee Delivery Boy Teacher Student top jokes in hindi
जोक्स का खजाना - फोटो : Amar Ujala
हमारी जिंदगी अब इतनी व्यस्त और तनावपूर्ण हो गई है कि हंसी अक्सर पीछे रह जाती है। सुबह से शाम तक काम-काज, मीटिंग्स, ट्रैफिक और मोबाइल नोटिफिकेशन के बीच हम भूल जाते हैं कि थोड़ी हंसी हमारे मूड और सेहत के लिए कितनी जरूरी है। कभी-कभी एक छोटी मजेदार कहानी या जोक पढ़ने से दिन भर का तनाव जैसे छूमंतर हो जाता है।


सोचिए जब हम दिन भर सिर झुकाकर काम में लगे रहते हैं तो दिमाग में सिर्फ फॉर्मूले, ईमेल और टास्क ही घूमते रहते हैं। ऐसे में अगर हमें हल्की-फुल्की हंसी का मौका मिल जाए तो दिन तुरंत फ्रेश और हल्का लगने लगता है। हंसी सिर्फ दिमाग को रिलैक्स नहीं करती, बल्कि शरीर में एंडॉर्फिन्स भी रिलीज होती हैं, जो हमारे मूड को तुरंत बेहतर बना देती हैं। तो आइए जानते हैं।


एक ऑफिस में बॉस ने नए नियम लगाए, जो भी देर से आएगा, उसे सिग्नेचर बॉक्स के सामने खड़ा होना पड़ेगा।
राम रोज देर से आता था। एक दिन उसने बॉस से कहा, “सर, अगर मैं रोज देर से आता हूं तो हर दिन खड़ा रहूंगा। यह तो मुश्किल है।”
बॉस ने मुस्कुराते हुए कहा, “तो फिर आओ जल्दी।”
राम बोला, “सर, जल्दी आने से बॉस भी खुश, और बॉडी भी खुश।”
Trending Videos
Doctor Patient Boss Employee Delivery Boy Teacher Student top jokes in hindi
मजेदार जोक्स - फोटो : Amar Ujala

मरीज – “डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है।”
डॉक्टर – “कब से?”
मरीज – “कब से क्या?”

टीचर – “अगर पृथ्वी से चांद तक जाने में 3 दिन लगते हैं, तो वापसी में कितने दिन लगेंगे?”
बच्चा – “टीचर, वापसी के लिए तो चाँद वाले पूछेंगे, ‘कहां घूमने गए थे?’”

विज्ञापन
विज्ञापन
Doctor Patient Boss Employee Delivery Boy Teacher Student top jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

पति – “डार्लिंग, तुम मुझसे हमेशा लड़ती रहती हो।”
पत्नी – “मैं लड़ती नहीं, प्यार जताती हूं।”
पति – “तो फिर हर बार क्यों ‘प्यार जताने’ में बिजली का बिल इतना बढ़ जाता है?”

एक आदमी ट्रेन में बैठा था और टिकट चेकर आया।
टिकट चेकर – “टिकट दिखाइए।”
आदमी – “सर, टिकट तो मेरी बिलकुल याददाश्त में है।”
टिकट चेकर – “मुझे किसने बताया?”
आदमी – “सर, याददाश्त में टिकट दिखाना फ्री है।”

Doctor Patient Boss Employee Delivery Boy Teacher Student top jokes in hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

बच्चा – “मां, मेरे मोबाइल का डेटा खत्म हो गया।”
मां – “तो? तुम्हारे दिमाग का डेटा खत्म नहीं हुआ अभी?”
बच्चा – “मां, दिमाग के लिए कोई रिचार्ज नहीं आता।”

एक आदमी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था।
सामने वाला – “भाई, इतनी देर क्यों खड़े हो?”
आदमी – “सिग्नल नहीं खुल रहा।”
दूसरा – “कहां खुलना है?”
आदमी – “दिल में जगह चाहिए।”

विज्ञापन
Doctor Patient Boss Employee Delivery Boy Teacher Student top jokes in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

टीचर – “अगर तुम परीक्षा में फेल हुए तो क्या करोगे?”
बच्चा – “सर, फेल होने का डर ही इतना बड़ा है कि अभी से मैं नोट्स याद कर रहा हूं।”
टीचर – “तो क्या डर काम कर रहा है?”
बच्चा – “सर, डर इतना काम कर रहा है कि नोट्स तो उल्टा पढ़ रहा हूं।”

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed