Comedy Jokes: मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है, डॉक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि हो जाएंगे हैरान
Comedy Jokes: ऐसे में अगर हमें हल्की-फुल्की हंसी का मौका मिल जाए तो दिन तुरंत फ्रेश और हल्का लगने लगता है। हंसी सिर्फ दिमाग को रिलैक्स नहीं करती, बल्कि शरीर में एंडॉर्फिन्स भी रिलीज होती हैं, जो हमारे मूड को तुरंत बेहतर बना देती हैं।
मरीज – “डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है।”
डॉक्टर – “कब से?”
मरीज – “कब से क्या?”
टीचर – “अगर पृथ्वी से चांद तक जाने में 3 दिन लगते हैं, तो वापसी में कितने दिन लगेंगे?”
बच्चा – “टीचर, वापसी के लिए तो चाँद वाले पूछेंगे, ‘कहां घूमने गए थे?’”
पति – “डार्लिंग, तुम मुझसे हमेशा लड़ती रहती हो।”
पत्नी – “मैं लड़ती नहीं, प्यार जताती हूं।”
पति – “तो फिर हर बार क्यों ‘प्यार जताने’ में बिजली का बिल इतना बढ़ जाता है?”
एक आदमी ट्रेन में बैठा था और टिकट चेकर आया।
टिकट चेकर – “टिकट दिखाइए।”
आदमी – “सर, टिकट तो मेरी बिलकुल याददाश्त में है।”
टिकट चेकर – “मुझे किसने बताया?”
आदमी – “सर, याददाश्त में टिकट दिखाना फ्री है।”
बच्चा – “मां, मेरे मोबाइल का डेटा खत्म हो गया।”
मां – “तो? तुम्हारे दिमाग का डेटा खत्म नहीं हुआ अभी?”
बच्चा – “मां, दिमाग के लिए कोई रिचार्ज नहीं आता।”
एक आदमी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था।
सामने वाला – “भाई, इतनी देर क्यों खड़े हो?”
आदमी – “सिग्नल नहीं खुल रहा।”
दूसरा – “कहां खुलना है?”
आदमी – “दिल में जगह चाहिए।”
टीचर – “अगर तुम परीक्षा में फेल हुए तो क्या करोगे?”
बच्चा – “सर, फेल होने का डर ही इतना बड़ा है कि अभी से मैं नोट्स याद कर रहा हूं।”
टीचर – “तो क्या डर काम कर रहा है?”
बच्चा – “सर, डर इतना काम कर रहा है कि नोट्स तो उल्टा पढ़ रहा हूं।”