Hindi Chutkule: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है और आप तनाव से दूर रहते हैं। इसलिए हम आपको तनाव से दूर रखने और हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर....
{"_id":"693e465d26f16b8024050e33","slug":"father-daughter-funny-hindi-jokes-girl-boy-chutkule-in-hindi-new-jokes-2025-jija-sali-new-jokes-2025-12-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Jokes: क्या पढ़ रही हो? बेटी का जवाब सुनकर पिता के उड़ गए होश","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Jokes: क्या पढ़ रही हो? बेटी का जवाब सुनकर पिता के उड़ गए होश
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Sun, 14 Dec 2025 10:39 AM IST
सार
Chutkule: बीते वर्षों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।
विज्ञापन
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : freepik
Trending Videos
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
लड़की (लड़के से)- आज मुझे पापा ने नया मोबाइल लेकर दिया
लड़का- अच्छा कौन-सा मोबाइल है?
लड़की- श्यामसिंह का
लड़का पहले तो चकराया कि ये मार्केट में कौनसा
नया मोबाइल आया है, फिर उसकी समझ में आया तो बोला-
अबे अक्ल की गवार वो सैमसंग है.....
लड़का- अच्छा कौन-सा मोबाइल है?
लड़की- श्यामसिंह का
लड़का पहले तो चकराया कि ये मार्केट में कौनसा
नया मोबाइल आया है, फिर उसकी समझ में आया तो बोला-
अबे अक्ल की गवार वो सैमसंग है.....
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : Adobe Stock
पत्नी- आप बहुत भोले हैं,
आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है
पति- हां, शुरुआत तुम्हारे पापा ने ही की थी....
आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है
पति- हां, शुरुआत तुम्हारे पापा ने ही की थी....
Chutkule In Hindi: भाभी- आप सारी रात गायब रहते हो, देवर ने दिया गजब का मजेदार जवाब
Comedy Jokes: मतलबी जमाने को लेकर पति ने पत्नी से कही ऐसी बात, वजह पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
टीचर-स्टूडेंट फनी जोक्स
- फोटो : freepik
टीचर- रिंकी बताओ वेल्डिंग और वैडिंग में क्या अंतर है?
रिंकी- मैम वेल्डिंग में पहले चिंगारी निकलती है और फिर
हमेशा के लिये गठबंधन हो जाता है
लेकिन वैडिंग में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर
चिंगारिया निकलती रहती है....
टीचर (रोहन से)- अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हो,
जिनमें से 6 तुम सविता को, 4 रीता को और 5 डौली को
दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
रोहन- सर, मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेंगी.....
रिंकी- मैम वेल्डिंग में पहले चिंगारी निकलती है और फिर
हमेशा के लिये गठबंधन हो जाता है
लेकिन वैडिंग में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर
चिंगारिया निकलती रहती है....
टीचर (रोहन से)- अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हो,
जिनमें से 6 तुम सविता को, 4 रीता को और 5 डौली को
दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
रोहन- सर, मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेंगी.....
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : Amar Ujala
पप्पू- डॉक्टर साहब मैं रोज आपसे 50 रुपये की दवाई ले रहा हूं,
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
डॉक्टर- अब तुम मुझसे 40 रुपये वाली दवाई ले जाओ,
इससे तुम्हें रोज 10 रुपये का फायदा होगा....
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
डॉक्टर- अब तुम मुझसे 40 रुपये वाली दवाई ले जाओ,
इससे तुम्हें रोज 10 रुपये का फायदा होगा....