हंसी एक ऐसी चीज है जो कभी भी, कहीं भी हमारी दिनचर्या में रंग भर सकती है। अक्सर हम गंभीर कामों, ऑफिस की टेंशन, स्कूल की पढ़ाई और घर के कामों में इतने उलझ जाते हैं कि मुस्कुराना भूल जाते हैं। लेकिन छोटे-छोटे पल, रोजमर्रा की बातें और हमारे आसपास के लोग हमें हंसाने का मौका हमेशा देते हैं। यही हंसी हमारे तनाव को कम करती है, मूड को अच्छा बनाती है और कभी-कभी दिल के सारे गम भी भूलवा देती है। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ताजा और नए जोक्स, जो पति-पत्नी, डॉक्टर-पेशेंट और टीचर-स्टूडेंट से जुड़े हुए हैं। ये जोक्स पूरी तरह से डिसेंट हैं, हल्के-फुल्के हैं और पढ़ते ही आपका चेहरा मुस्कान से भर जाएगा। तैयार हो जाइए हंसी के इस छोटे से सफर के लिए।
Viral Jokes: पत्नी- अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे? पति ने दिया ऐसा जवाब कि हंसते-हंसते आ जाएंगे आंसू
Viral Jokes: आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ताजा और नए जोक्स, जो पति-पत्नी, डॉक्टर-पेशेंट और टीचर-स्टूडेंट से जुड़े हुए हैं। ये जोक्स पूरी तरह से डिसेंट हैं, हल्के-फुल्के हैं और पढ़ते ही आपका चेहरा मुस्कान से भर जाएगा।
पति: "तुम रोज मुझसे लड़ती क्यों रहती हो?"
पत्नी: "ताकि तुम्हें याद रहे कि मैं अभी भी तुम्हारे जीवन में हूं"
पेशेंट: "डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है।"
डॉक्टर: "कब से?"
पेशेंट: "कब से क्या?"
डॉक्टर: "आपको रोजाना व्यायाम करना चाहिए।"
पेशेंट: "लेकिन डॉक्टर साहब, मैं व्यायाम नहीं कर सकता।"
डॉक्टर: "क्यों?"
पेशेंट: "क्योंकि मैं उसे पहले से ही पढ़ाई के रूप में कर रहा हूं, पढ़ाई ही मेहनत है"
डॉक्टर: "सर्दियों में गर्म कपड़े पहनना जरूरी है।"
पेशेंट: "डॉक्टर साहब, मैं तो सिर्फ सर्दियों में ही कम्यूनिकेट करता हूं"
टीचर: "अगर पृथ्वी से सूरज गायब हो जाए तो क्या होगा?"
स्टूडेंट: "सर, मुझे पता नहीं, लेकिन स्कूल की छुट्टी तो पक्की है"
टीचर: "बताओ, तुम होमवर्क क्यों नहीं लाए?"
स्टूडेंट: "सर, मेरे पेज में Wi-Fi नहीं था, इसलिए डाउनलोड नहीं हो सका!"
टीचर: "इतिहास की किताब क्यों भूल आए?"
स्टूडेंट: "सर, किताबें भी अब डिजिटल हैं, मैं अपडेट कर रहा हूं।"