सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: पत्नी- अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे? पति ने दिया ऐसा जवाब कि हंसते-हंसते आ जाएंगे आंसू

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Dec 2025 12:38 PM IST
सार

Viral Jokes: आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ताजा और नए जोक्स, जो पति-पत्नी, डॉक्टर-पेशेंट और टीचर-स्टूडेंट से जुड़े हुए हैं। ये जोक्स पूरी तरह से डिसेंट हैं, हल्के-फुल्के हैं और पढ़ते ही आपका चेहरा मुस्कान से भर जाएगा।

विज्ञापन
Viral Jokes Doctor Patient Boyfriend Girlfriend Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala

हंसी एक ऐसी चीज है जो कभी भी, कहीं भी हमारी दिनचर्या में रंग भर सकती है। अक्सर हम गंभीर कामों, ऑफिस की टेंशन, स्कूल की पढ़ाई और घर के कामों में इतने उलझ जाते हैं कि मुस्कुराना भूल जाते हैं। लेकिन छोटे-छोटे पल, रोजमर्रा की बातें और हमारे आसपास के लोग हमें हंसाने का मौका हमेशा देते हैं। यही हंसी हमारे तनाव को कम करती है, मूड को अच्छा बनाती है और कभी-कभी दिल के सारे गम भी भूलवा देती है। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ताजा और नए जोक्स, जो पति-पत्नी, डॉक्टर-पेशेंट और टीचर-स्टूडेंट से जुड़े हुए हैं। ये जोक्स पूरी तरह से डिसेंट हैं, हल्के-फुल्के हैं और पढ़ते ही आपका चेहरा मुस्कान से भर जाएगा। तैयार हो जाइए हंसी के इस छोटे से सफर के लिए।



 पत्नी: "अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे?"
 पति: "मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा, 'खोई हुई पत्नी मिली, साइड डिश के साथ।'"

पत्नी: "तुम हमेशा मोबाइल में लगे रहते हो, मुझे टाइम क्यों नहीं देते?"
पति: "मैं टाइम दे रहा हूं, वो बस WhatsApp में एंटरटेनमेंट की तरह है"

Trending Videos
Viral Jokes Doctor Patient Boyfriend Girlfriend Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student
मजेदार जोक्स - फोटो : Amar Ujala

पति: "तुम रोज मुझसे लड़ती क्यों रहती हो?"
पत्नी: "ताकि तुम्हें याद रहे कि मैं अभी भी तुम्हारे जीवन में हूं"


पेशेंट: "डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है।"
डॉक्टर: "कब से?"
पेशेंट: "कब से क्या?"

विज्ञापन
विज्ञापन
Viral Jokes Doctor Patient Boyfriend Girlfriend Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student
जोक्स का खजाना - फोटो : freepik

डॉक्टर: "आपको रोजाना व्यायाम करना चाहिए।"
पेशेंट: "लेकिन डॉक्टर साहब, मैं व्यायाम नहीं कर सकता।"
डॉक्टर: "क्यों?"
पेशेंट: "क्योंकि मैं उसे पहले से ही पढ़ाई के रूप में कर रहा हूं, पढ़ाई ही मेहनत है"

डॉक्टर: "सर्दियों में गर्म कपड़े पहनना जरूरी है।"
पेशेंट: "डॉक्टर साहब, मैं तो सिर्फ सर्दियों में ही कम्यूनिकेट करता हूं"

Viral Jokes Doctor Patient Boyfriend Girlfriend Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student
फनी जोक्स - फोटो : freepik

टीचर: "अगर पृथ्वी से सूरज गायब हो जाए तो क्या होगा?"
स्टूडेंट: "सर, मुझे पता नहीं, लेकिन स्कूल की छुट्टी तो पक्की है"

 टीचर: "बताओ, तुम होमवर्क क्यों नहीं लाए?"
 स्टूडेंट: "सर, मेरे पेज में Wi-Fi नहीं था, इसलिए डाउनलोड नहीं हो सका!"

विज्ञापन
Viral Jokes Doctor Patient Boyfriend Girlfriend Husband Wife Funny Jokes Pati Patni Teacher Student
फनी वायरल जोक्स - फोटो : Freepik

टीचर: "इतिहास की किताब क्यों भूल आए?"
स्टूडेंट: "सर, किताबें भी अब डिजिटल हैं, मैं अपडेट कर रहा हूं।"

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed