जिंदगी की टेंशन, ऑफिस का प्रेशर, घर की जिम्मेदारियां और ऊपर से रोजमर्रा के ड्रामे। इन सबके बीच अगर कोई चीज़ इंसान को पलभर में रिलैक्स कर सकती है, तो वो है हंसी। और हंसी ऐसी हो जो बिना किसी डबल मीनिंग के सीधी दिल तक जाए और चेहरे पर मुस्कान छोड़ दे।
Viral Jokes: दोस्त- यार मेरी बीवी मुझसे रोज लड़ती है, दूसरे दोस्त ने दिया ऐसा हल कि नहीं रुकेगी हंसी
Viral Jokes: ये जोक्स वैसी हंसी दिलाएंगे जैसी तब आती है जब दोस्त अचानक कोई कड़वा सच मजाक में बोल दे या जैसे पापा बिना पंचलाइन के भी पंच मार दें। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
बेटा: “पापा, मैं बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहता हूं।”
पापा: “वाह, बेटा कौन सा डॉक्टर?”
बेटा: “फ्री में इलाज करने वाला, ताकि मम्मी भी खुश रहे।
दोस्त 1: “यार, मेरी बीवी मुझसे रोज लड़ती है।”
दोस्त 2: “फिर तो तुम खुशकिस्मत हो, मेरी रोज लड़ती नहीं, बस चुपचाप गुस्सा होती है”
मैनेजर: “तुम काम क्यों नहीं कर रहे?”
कर्मचारी: “सर, मैं तो काम में खो गया था।”
मैनेजर: “क्या मतलब?”
कर्मचारी: “सर, खो गया था यानी काम ढूंढ रहा था कि मुझे क्या देना है।”
टीचर: “अगर पानी उबालो तो क्या होगा?”
बच्चा: “सर, भाप निकल जाएगी, और मेरी चाय ठंडी हो जाएगी”
पत्नी: “अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे?”
पति: “मैं पुलिस में रिपोर्ट कर दूंगा।”
पत्नी: “और अगर मैं घर में ही खो जाऊं?”
पति: “तो फिर गूगल मैप्स इस्तेमाल करूंगा”
बच्चा: “मम्मी, भगवान कहां रहते हैं?”
मम्मी: “जो भी अच्छा करता है, उसके दिल में।”
बच्चा: “तो फिर मैं कल से अपने टीचर के दिल में रहूंगा, अच्छे नंबर देने के लिए”
दोस्त 1: “यार, तुम्हें याद है कल किसने कहा था कि तुम स्मार्ट हो?”
दोस्त 2: “कौन?”
दोस्त 1: “मुझे खुद याद नहीं, शायद मैं ही था”
भाई: “ये बिरयानी तो कम मसाले वाली है।”
भाभी: “अच्छा, तो अगली बार ज्यादा मसाले डाल दूं।”
भाई: “नहीं, इस बार हिम्मत दिखाऊंगा, मसाले खुद चखकर निकाल लूंगा”