सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: दोस्त- यार मेरी बीवी मुझसे रोज लड़ती है, दूसरे दोस्त ने दिया ऐसा हल कि नहीं रुकेगी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 05 Dec 2025 03:29 PM IST
सार

Viral Jokes: ये जोक्स वैसी हंसी दिलाएंगे जैसी तब आती है जब दोस्त अचानक कोई कड़वा सच मजाक में बोल दे या जैसे पापा बिना पंचलाइन के भी पंच मार दें। तो आइए विस्तार से जानते हैं। 

विज्ञापन
Friends Father Son Guest Receptionist Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

जिंदगी की टेंशन, ऑफिस का प्रेशर, घर की जिम्मेदारियां और ऊपर से रोजमर्रा के ड्रामे। इन सबके बीच अगर कोई चीज़ इंसान को पलभर में रिलैक्स कर सकती है, तो वो है हंसी। और हंसी ऐसी हो जो बिना किसी डबल मीनिंग के सीधी दिल तक जाए और चेहरे पर मुस्कान छोड़ दे।



हम सबको ऐसे जोक्स पसंद आते हैं जो पढ़ते ही दिमाग की सारी थकान उड़ जाए और बिना सोचे-समझे मुंह से अरे ये तो सही था निकल जाए। इसी लिए यहां पेश हैं कुछ ऐसे बढ़िया लेकिन जबरदस्त फनी जोक्स, जिनके लिए आपको ना किसी फिल्टर की जरूरत है और ना ही किसी रेटिंग की। ये जोक्स वैसी हंसी दिलाएंगे जैसी तब आती है जब दोस्त अचानक कोई कड़वा सच मजाक में बोल दे या जैसे पापा बिना पंचलाइन के भी पंच मार दें। तो आइए विस्तार से जानते हैं। 

टीचर: “अगर पृथ्वी से सूरज 150 करोड़ किलोमीटर दूर है, तो प्रकाश वहां पहुंचने में कितना समय लेता है?”
 छात्र: “सर, अगर मैं रनिंग शूज पहन लूं तो 5 मिनट में पहुंच जाऊंगा।”

Trending Videos
Friends Father Son Guest Receptionist Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

बेटा: “पापा, मैं बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहता हूं।”
पापा: “वाह, बेटा कौन सा डॉक्टर?”
बेटा: “फ्री में इलाज करने वाला, ताकि मम्मी भी खुश रहे।


दोस्त 1: “यार, मेरी बीवी मुझसे रोज लड़ती है।”
दोस्त 2: “फिर तो तुम खुशकिस्मत हो, मेरी रोज लड़ती नहीं, बस चुपचाप गुस्सा होती है”

विज्ञापन
विज्ञापन
Friends Father Son Guest Receptionist Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

मैनेजर: “तुम काम क्यों नहीं कर रहे?”
कर्मचारी: “सर, मैं तो काम में खो गया था।”
मैनेजर: “क्या मतलब?”
कर्मचारी: “सर, खो गया था यानी काम ढूंढ रहा था कि मुझे क्या देना है।”

टीचर: “अगर पानी उबालो तो क्या होगा?”
बच्चा: “सर, भाप निकल जाएगी, और मेरी चाय ठंडी हो जाएगी”

 पत्नी: “अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे?”
 पति: “मैं पुलिस में रिपोर्ट कर दूंगा।”
 पत्नी: “और अगर मैं घर में ही खो जाऊं?”
 पति: “तो फिर गूगल मैप्स इस्तेमाल करूंगा”

   

Friends Father Son Guest Receptionist Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

 बच्चा: “मम्मी, भगवान कहां रहते हैं?”
 मम्मी: “जो भी अच्छा करता है, उसके दिल में।”
 बच्चा: “तो फिर मैं कल से अपने टीचर के दिल में रहूंगा, अच्छे नंबर देने के लिए”


  दोस्त 1: “यार, तुम्हें याद है कल किसने कहा था कि तुम स्मार्ट हो?”
  दोस्त 2: “कौन?”
  दोस्त 1: “मुझे खुद याद नहीं, शायद मैं ही था”

विज्ञापन
Friends Father Son Guest Receptionist Husband Wife Jokes In Hindi Funny comedy Viral Chutkule
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

भाई: “ये बिरयानी तो कम मसाले वाली है।”
भाभी: “अच्छा, तो अगली बार ज्यादा मसाले डाल दूं।”
भाई: “नहीं, इस बार हिम्मत दिखाऊंगा, मसाले खुद चखकर निकाल लूंगा”

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed