सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: आज तुमने रोटी में ज्यादा घी लगा दिया, नौकरानी का जवाब सुनकर मालकिन के उड़ गए होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 05 Dec 2025 09:17 AM IST
सार

Jokes: अगर आप हंसते रहते हैं, मन की उदासी दूर रहती है और आप तरोताजा महसूस करते हैं। हंसने से मन में सकारात्मक ख्याल आते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल चुटकुले (Majedar Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं। 

विज्ञापन
Funny chutkule in hindi malik servent funny jokes pati patni viral jokes joke of the day
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Hindi Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


मालकिन- आज तुमने रोटी में ज्यादा घी लगा दिया 
नौकरानी- गलती हो गई मालकिन, 
लगता है, गलती से मैंने आपको अपनी रोटी दे दी 
नौकरानी का जवाब सुनकर मालकिन की बोलती बंद हो गई......
Trending Videos
Funny chutkule in hindi malik servent funny jokes pati patni viral jokes joke of the day
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पत्नी अपने पति की उंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
तभी पति हाथ छुड़वाते हुए बोला- करंट लग जायेगा
पत्नी- डोंट वेरी कल ही करवाचौथ का व्रत किया है
चेक कर रही हूं, ठीक से हुआ है या नहीं......


एक महिला फल वाले से बोली- मुझे कुछ बर्बाद पति दे दो
फल वाले को 1 घंटे लगा यह समझने में कि वो
नाशपति मांग रही थी...
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi malik servent funny jokes pati patni viral jokes joke of the day
हिंदी चुटकुले - फोटो : freepik
मिंटू (रिंकी से)- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो
रिंकी- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं
मिंटू- पगली सर को मत बोल,
उनकी तो शादी हो चुकी है.....


आज के मजेदार जोक्स: लड़के और लड़की में हुआ जबरदस्त झगड़ा, वजह पढ़कर खिलखिलाकर खूब हंसेंगे आप


Viral Jokes: ससुराल में सम्मान को लेकर साली ने जीजा से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Funny chutkule in hindi malik servent funny jokes pati patni viral jokes joke of the day
जोक्स का खजाना - फोटो : freepik
पप्पू- छोटी सी बीमारी के लिए आपने
इतना लंबा बिल थमा दिया
डॉक्टर- चलिए ठीक है तो फिर
बिल छोटा करके
बीमारी लंबी कर देता हूं....

एक अमेरिकन डॉक्टर भारत आया 
बस स्टैंड के पास एक बुक स्टॉल पर
किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये कि उस किताब का नाम था-
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें? 
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi malik servent funny jokes pati patni viral jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala
गर्लफ्रेंड- जानू तुम सिगरेट-शराब पीना छोड़ दो
बॉयफ्रेंड- छोड़ दिया
गर्लफ्रेंड- आज से रोजाना मंदिर जाना शुरू कर दो
बॉयफ्रेंड- ठीक है
गर्लफ्रेंड- सो स्वीट जानू, मुझसे शादी करोगे?
बॉयफ्रेंड- इतना सुधरने के बाद भी,
मैं तुझसे शादी करुंगा....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed