सब्सक्राइब करें

Desi Jokes: लड़की देखने गया तोतला लड़का, इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 20 Nov 2025 08:45 PM IST
सार

Chutkule In Hindi: बीते वर्षों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

विज्ञापन
Funny Chutkule in Hindi Ladka Ladki Funny Jokes Jija Sali Viral Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

Jokes In Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....


मां अपने तोतले लड़के से बोली- बेटा आज हम लड़की 
देखने जा रहे हैं, तुम वहां बोलना मत
वरना ये लोग भी मना कर देंगे
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई,
तो लड़का चाय पीते बोला- दलम है दलम
लड़की- ओए फूत माल फूत......
Trending Videos
Funny Chutkule in Hindi Ladka Ladki Funny Jokes Jija Sali Viral Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule
भाभी देवर जोक्स - फोटो : अमर उजाला
देवर- भाभी मैं नाश्ता नहीं करुंगा, मुझे कॉलेज को लेट हो रहा है
भाभी- मैंने आज wine के पराठे बनाए हैं
देवर 4 पराठे खाने के बाद- मजा आ गया,  वैसे आपने कौनसी
wine के पराठें बनाए थे? 
भाभी- अजवाइन के 
जवाब सुनकर देवर की बोलती बंद हो गई......


देवर-  भाभी ये शादीशुदा लोग कितना झूठ बोलते हैं
भाभी- वो कैसे?
देवर- अपनी एनिवर्सरी पर बोलते हैं कि पता ही नहीं चला
20 साल कैसे निकल गये, जबकि इनको पता है, हर दिन कैसे निकलता है.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Chutkule in Hindi Ladka Ladki Funny Jokes Jija Sali Viral Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां बिलकुल, अपनी ही सीट समझो
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां जरुर
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई GPS नहीं लगा है, जल्दी से 
सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है......
 

Chutkule In Hindi: ससुर- पत्नियां कभी पति से पहले भोजन क्यों नहीं करतीं? दामाद ने दिया गजब का जवाब

Funny Chutkule in Hindi Ladka Ladki Funny Jokes Jija Sali Viral Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं...... 


टीचर (पप्पू से)- कितने साल के हो?
पप्पू- रजिस्टर में देख लो
टीचर- कहां के हो?
पप्पू- स्कूल रिकॉर्ड में देख लो
टीचर- सबसे ज्यादा प्यार किसे करते हो?
पप्पू- मेरे दिल से पूछ लो
टीचर- कहां है, तुम्हारा दिल?
पप्पू- अपनी बेटी से पूछ लो....
विज्ञापन
Funny Chutkule in Hindi Ladka Ladki Funny Jokes Jija Sali Viral Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule
जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik
पिता- बेटी अब तुम बड़ी हो गई हो
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं, 
बेटी- जी पापा
पिता- बताओ तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली- पिंक कलर का......


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed