Hindi Chutkule: हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं। तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
{"_id":"693e49bbeeb4c210d70928c0","slug":"funny-jokes-in-hindi-baba-mahila-comedy-jokes-jija-sali-new-jokes-ladka-ladki-chutkule-2025-12-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Desi Chutkule: भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा, महिला का जवाब पढ़कर खूब हंसेंगे आप","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Desi Chutkule: भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा, महिला का जवाब पढ़कर खूब हंसेंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Sun, 14 Dec 2025 10:53 AM IST
सार
Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है।
विज्ञापन
आज के मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
पत्नी (पति से)- कल जो भिखारी आया था,
वो बहुत बदतमीज था
पति- क्यों क्या हुआ?
पत्नी- कल मैंने उसे खाना दिया था और
आज वो मुझे एक किताब देकर गया है
पति- कौनसी किताब?
पत्नी- खाना पकाना सीखें....
पत्नी के मायके से वापस आते ही दरवाजा खोलते ही
हंसने लगा पति
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत आए,
तो उसका सामना हंसते हुए करना...
वो बहुत बदतमीज था
पति- क्यों क्या हुआ?
पत्नी- कल मैंने उसे खाना दिया था और
आज वो मुझे एक किताब देकर गया है
पति- कौनसी किताब?
पत्नी- खाना पकाना सीखें....
पत्नी के मायके से वापस आते ही दरवाजा खोलते ही
हंसने लगा पति
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत आए,
तो उसका सामना हंसते हुए करना...
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
शादी के लिए पप्पू अपने घरवालों के साथ लड़की देखने गया
पप्पू के घरवाले (लड़की से)- अपने रहन-सहन के बारे में कुछ बताओ?
लड़की- रहन तो मेरा बहुत अच्छा है और सहन,
तो मैं किसी के बाप का भी नहीं करती
लड़की का जवाब सुनकर पप्पू के होश उड़ गए....
पप्पू के घरवाले (लड़की से)- अपने रहन-सहन के बारे में कुछ बताओ?
लड़की- रहन तो मेरा बहुत अच्छा है और सहन,
तो मैं किसी के बाप का भी नहीं करती
लड़की का जवाब सुनकर पप्पू के होश उड़ गए....
Funny Jokes: क्या पढ़ रही हो? बेटी का जवाब सुनकर पिता के उड़ गए होश
Desi Chutkule: बाबा ने रोटी मांगने के लिए लगाई आवाज, फिर जो हुआ पढ़कर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : Freepik
यमराज- मैं तेरी जान लेने आया हूं
पप्पू- ले जाइये, पड़ोस में ही रहती है
3 घर छोड़ कर.....
इंद्र भगवान- आपका स्वर्ग में स्वागत है, आशा है आप ने पृथ्वी
पर अच्छा जीवन जिया होगा?
आदमी- वो तो सब ठीक है भगवन, पर जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं
वो वाला डिपार्टमेंट कौन हैंडल करता है?
उससे बात करनी है......
पप्पू- ले जाइये, पड़ोस में ही रहती है
3 घर छोड़ कर.....
इंद्र भगवान- आपका स्वर्ग में स्वागत है, आशा है आप ने पृथ्वी
पर अच्छा जीवन जिया होगा?
आदमी- वो तो सब ठीक है भगवन, पर जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं
वो वाला डिपार्टमेंट कौन हैंडल करता है?
उससे बात करनी है......
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
पप्पू- जी मैम
टीचर- खड़े हो और बताओ, लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- जी लड़की बिगड़ी हुई है, सभी से सेंटिग करना चाहती है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
पप्पू- जी मैम
टीचर- खड़े हो और बताओ, लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- जी लड़की बिगड़ी हुई है, सभी से सेंटिग करना चाहती है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)