सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: भगवान ने दिया एक बूढ़े व्यक्ति को बीमारी चुनने का मौका, पढ़िए मजेदार चुटकुले

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 06 Nov 2025 12:46 PM IST
सार

Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है। 

विज्ञापन
Funny Jokes In Hindi Jija Sali Comedy Jokes Ladka Ladki New Jokes social media viral memes and chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Today Funny Jokes: हंसने से इंसान प्रसन्न रहता है और मन में अच्छे-अच्छे ख्याल आते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हमें मानसिक तनाव से मुक्त रहना चाहिए। मानसिक तनाव से बचाने में हंसी हमारी काफी मदद करती है। इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।



भगवान ने एक बूढ़े व्यक्ति से पूछा- अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी
मैं तुम्हे दो बीमारी में से एक चुनने का मौका देता हूं
या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ पैर कांपेंगे
बूढ़ा व्यक्ति- भगवान आप मुझे हाथ पैर कांपने की बीमारी देना
क्योंकि गिलास में से एकाध पेंग छलक जाए तो कोई बात नहीं पर 
बोतल रखी कहां है, ये ही भूल जाऊं तो भारी मुश्किल हो जाएगी......

Trending Videos
Funny Jokes In Hindi Jija Sali Comedy Jokes Ladka Ladki New Jokes social media viral memes and chutkule
फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक महिला पंडित के पास गयी और बोली- मेरे दो प्रेमी हैं, 
उनमे से मेरी शादी किससे होगी? कौन होगा वो किस्मत वाला?
पंडित- पहले वाले से तेरी शादी होगी और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा.....


एक महिला बाबा के पास जाती है
महिला (बाबा से)- मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले....  
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Jokes In Hindi Jija Sali Comedy Jokes Ladka Ladki New Jokes social media viral memes and chutkule
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
बेटे को स्कूल छोड़ने गए को पिता को उसकी नर्सरी की टीचर मिल गई
पिता- पहचाना? 
टीचर- हां, आप शायद मेरे किसी बच्चे के पापा हैं
पिता मुस्कुराया और टीचर शरमा गई......
 

Latest Funny Jokes: चोरी कर के घर से जाते चोर से चिंटू ने कही ऐसी बात, पढ़कर लगाएंगे ठहाके

Funny Jokes In Hindi Jija Sali Comedy Jokes Ladka Ladki New Jokes social media viral memes and chutkule
फनी चुटकुले - फोटो : freepik
दामाद- आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है
सास- हां दामाद जी मालूम है, तभी तो उसे कोई ढंग का 
लड़का नहीं मिला.....


ससुर (दामाद से)- शादी के बाद जीवन कैसा बीत रहा है? 
दामाद- अब क्या ही बताऊं ससुर जी, आदमी शादी से पहले गर्मजोशी में, 
शादी के बाद कुछ दिनों तक मदहोशी में और उसके बाद का पूरा जीवन
खामोशी में रहता है....
विज्ञापन
Funny Jokes In Hindi Jija Sali Comedy Jokes Ladka Ladki New Jokes social media viral memes and chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
बॉयफ्रेंड (गर्लफ्रेंड से)- एक जमाना था, जब प्यार में लोग अमर होते थे
फिर समय आया लोग प्यार में अंधे हो जाते थे
गर्लफ्रेंड- फिर 
बॉयफ्रेंड- अब तो समय वो है, जब प्यार मे लोग तोतले हो जाते हैं
गर्लफ्रेंड- वो कैसे?
बॉयफ्रेंड- मेले बाबू ने थाना थाया....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed