Hindi Jokes, Chutkule In Hindi: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं, जिससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक भी सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ठहाकेदार चुटकुलों (Funny Chutkule) को पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। तो देर किस बात की है, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
{"_id":"690c571e37e2d289d20b4974","slug":"today-funny-jokes-father-son-chutkule-in-hindi-mother-daughter-viral-jokes-girl-boy-latest-new-jokes-2025-11-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Chutkule: जरा अपने कंप्यूटर का पासवर्ड बताना, बेटे का जवाब सुनकर पिता की बोलती हो गई बंद","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Chutkule: जरा अपने कंप्यूटर का पासवर्ड बताना, बेटे का जवाब सुनकर पिता की बोलती हो गई बंद
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:47 PM IST
सार
Comedy Jokes: हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप प्रसन्न रहते हैं, तो तरोताजा और स्वस्थ महसूस करते हैं। हंसी इंसान को मानसिक तनाव और गंभीर बीमारियों से भी बचाती है।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
पुलिस- पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों लिखवा रहे हो?
पप्पू- मैं उसकी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं,
रोज पार्टी कर रहा है....
पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी,
बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
पप्पू- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
पुलिस- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
पप्पू- कोई बात नहीं साहब, मैं इंतजार कर लूंगा....
पप्पू- मैं उसकी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं,
रोज पार्टी कर रहा है....
पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी,
बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
पप्पू- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
पुलिस- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
पप्पू- कोई बात नहीं साहब, मैं इंतजार कर लूंगा....
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
एक बस का एक्सीडेंट हो गया
ड्राइवर जोर-जोर से रो रहा था और चिल्लाकर कह रहा था-
मेरा हाथ कट गया बहुत दर्द हो रहा है
तभी पास खड़ा पप्पू बोला- अबे चुप कर,
उस आदमी को देख बेचारे का गला कट गया,
फिर भी कैसे चुपचाप पड़ा है और
तू सिर्फ हाथ कटने पर इतना चिल्ला रहा है......
ड्राइवर जोर-जोर से रो रहा था और चिल्लाकर कह रहा था-
मेरा हाथ कट गया बहुत दर्द हो रहा है
तभी पास खड़ा पप्पू बोला- अबे चुप कर,
उस आदमी को देख बेचारे का गला कट गया,
फिर भी कैसे चुपचाप पड़ा है और
तू सिर्फ हाथ कटने पर इतना चिल्ला रहा है......
Comedy Jokes: भगवान ने दिया एक बूढ़े व्यक्ति को बीमारी चुनने का मौका, पढ़िए मजेदार चुटकुले
पति-पत्नी जोक्स
- फोटो : freepik
पति (पत्नी से)- तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा जो मुझसे शादी के लिए हां कर दी,
पत्नी- मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था....
पति- बहुत सारी खोज करने के बाद आखिरकार मुझे
हमारे लड़ने की वजह पता चल गई
पत्नी- वो क्या?
पति- लड़ाई की मुख्य वजह 'पंडित' है,
क्योंकि उसी ने फेरों के समय आग में घी डाला था.....
पत्नी- मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था....
पति- बहुत सारी खोज करने के बाद आखिरकार मुझे
हमारे लड़ने की वजह पता चल गई
पत्नी- वो क्या?
पति- लड़ाई की मुख्य वजह 'पंडित' है,
क्योंकि उसी ने फेरों के समय आग में घी डाला था.....
विज्ञापन
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : freepik
बाबा- बेटा तुझ पर किसी चुड़ैल का साया है पप्पू- खबरदार बाबा, अगर मेरी गर्लफ्रेंड के बारे में
कुछ भी कहा तो….
कुछ भी कहा तो….