Funny Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हर दिन हंसना चाहिए। अगर हम हंसते रहते हैं तो हमारा मन प्रसन्न रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी सेहतमंद रहने के लिए लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। अगर अकेले बैठे हैं और बोर हो रहे हैं, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Funny Jokes: जब पति को फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ गया भारी, पढ़िए मेजदार चुटकुले
पति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया- एक पंछी की तरह मस्त गगन में
पत्नी का कमेंट आया- धरती पर आते ही सब्जी लेकर आना नहीं तो एक भी बाल नहीं बचेगा चमन में।
पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
एक गांव का लड़का जो दिल्ली नौकरी करने गया,
अपने गांव वापस आया और अपने दोस्तों से बोला
पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है,
उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां गांव में तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने
लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी- ” कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है..!! “