Hindi Chutkule: हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं। तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
Hindi Chutkule: पति-पत्नी के इन जोक्स को पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले
Hindi Chutkule: हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं।
            
            पति बादाम खा रहा था...
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        बीवी बोली- मुझे भी टेस्ट कराओ...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पति ने एक बादाम बीवी को दे दिया
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        बीवी- बस एक...?
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पति- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
            व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई ना देने से आहत एक लड़के ने लिखा
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        यूं ना किसी के दिल से ऐसे खेलो...
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेच कर रेडियो ले लो...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Jokes: साली- दीदी में क्या ऐसा देखा जो शादी के लिए हां कर दी, फिर जीजा ने दिया गजब जवाब
            पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही,
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली- मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Jokes in Hindi: गर्लफ्रेंड- बाबू मेरी नई ड्रेस के लिए पैसे जोड़ रहे हो ना? फिर बॉयफ्रेंड ने भी दिया धांसू जवाब
            पप्पू सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था, जिसमें एक जगह लिखा था- 'पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो'!
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        यह पढ़कर पति का सिर चकरा गया...
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        फिर उसने दोबारा पढ़ा तो समझ आया, लिखा था - 'पन्नी छोड़ो, झोला पकड़ो'...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        (डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)