आज की दौड़भाग भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना एक तरह का मिशन बन चुका है। काम का स्ट्रेस, जिम्मेदारियों का बोझ और हर समय दिमाग में चलने वाली टेंशन की वजह से लोग कम उम्र में ही कई तरह की दिक्कतों से घिरने लगे हैं। ऐसे माहौल में अगर आप अपना मन हल्का रखना चाहते हैं और बीमारी या तनाव से कुछ दूरी बनाना चाहते हैं, तो रोज थोड़ी-सी हंसी अपनी दिनचर्या में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।
Viral Jokes: पति- आज खाने में क्या बनाया है? पत्नी का जवाब सुनकर हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट
Viral Jokes: हंसी न सिर्फ मूड को अच्छा करती है बल्कि घर के माहौल में भी सकारात्मकता लेकर आती है। आसपास के लोग मुस्कुरा रहे हों तो माहौल खुद ही रिलैक्स हो जाता है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले काफी मददगार साबित होते हैं।
शिक्षक: बताओ समय कितना कीमती है?
पप्पू: मैडम, इतना कीमती कि घड़ी बनाने वाले इसे बेचकर अमीर हो जाते हैं!
शिक्षक बेहोश…
डॉक्टर: आपकी रिपोर्ट बिल्कुल ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं।
मरीज: तो फिर ये जो हर घंटे भूख लगती है, इसका क्या करूं?
डॉक्टर: खाइए भाई… इंसान हैं, ऊंट नहीं!
पति (डरते हुए): आज खाने में क्या बनाया है?
पत्नी (मुस्कुराते हुए): आज तुम्हारी पसंद का…
पति: ओह! तो आज मैं बाहर खाना खाने जा रहा हूं!
.
दो दोस्त बातें कर रहे थे।
पहला: यार, मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं!
दूसरा: क्यों? कुछ खास हुआ?
पहला: नहीं यार, वही मोबाइल चेक करना भूल गया था। सेफ साइड में बोल दिया!
टीचर: अगर पृथ्वी गोल है तो लोग नीचे क्यों नहीं गिर जाते?
चिंटू: मैडम, वॉट्सऐप ग्रुप में आप एडमिन हो फिर भी कोई ग्रुप नहीं छोड़ता, समझ जाइए, आदत पड़ जाती है!
पत्नी: सुनो, शादी से पहले तुम कहते थे कि मैं तुम्हारी रानी हूं। अब क्या हुआ?
पति: अरे रानी तो हो पर अब राज्य बदल गया है!
बॉस: तुम तीन दिन से ऑफिस लेट क्यों आ रहे हो?
कर्मचारी: सर, सपना देखता हूं कि मैं ऑफिस जा चुका हूं फिर नींद खुलती है तो सोचता हूं, अब तो लेट हो ही चुका हूं, आराम से जाता हूं।
पप्पू ट्रेन में जोर से खर्राटे ले रहा था।
पैसेंजर ने कहा: भाई साहब, थोड़ा धीरे नींद नहीं आने दे रहे।
पप्पू: अरे भैया, मैं तो सो रहा हूं कंट्रोल आप कर लो!