सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: पति- आज खाने में क्या बनाया है? पत्नी का जवाब सुनकर हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 26 Nov 2025 02:41 PM IST
सार

Viral Jokes: हंसी न सिर्फ मूड को अच्छा करती है बल्कि घर के माहौल में भी सकारात्मकता लेकर आती है। आसपास के लोग मुस्कुरा रहे हों तो माहौल खुद ही रिलैक्स हो जाता है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले काफी मददगार साबित होते हैं।

विज्ञापन
Hindi Jokes Husband Wife Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

आज की दौड़भाग भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना एक तरह का मिशन बन चुका है। काम का स्ट्रेस, जिम्मेदारियों का बोझ और हर समय दिमाग में चलने वाली टेंशन की वजह से लोग कम उम्र में ही कई तरह की दिक्कतों से घिरने लगे हैं। ऐसे माहौल में अगर आप अपना मन हल्का रखना चाहते हैं और बीमारी या तनाव से कुछ दूरी बनाना चाहते हैं, तो रोज थोड़ी-सी हंसी अपनी दिनचर्या में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।



हंसी न सिर्फ मूड को अच्छा करती है बल्कि घर के माहौल में भी सकारात्मकता लेकर आती है। आसपास के लोग मुस्कुरा रहे हों तो माहौल खुद ही रिलैक्स हो जाता है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले काफी मददगार साबित होते हैं। एक बार ये पढ़ लीजिए, फिर चाहें तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसा सकते हैं।

पत्नी: सुनते हो? मैंने सुना है पति-पत्नी एक-दूसरे का आधा दर्द महसूस करते हैं!
पति: अच्छा! तो प्लीज मुझे अभी मत बोलना कि तुम्हारा सिर दर्द कर रहा है… मेरे पास पहले से ही ऑफिस का सिरदर्द है!

Trending Videos
Hindi Jokes Husband Wife Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
फनी जोक्स - फोटो : freepik

शिक्षक: बताओ समय कितना कीमती है?
पप्पू: मैडम, इतना कीमती कि घड़ी बनाने वाले इसे बेचकर अमीर हो जाते हैं!
शिक्षक बेहोश…


डॉक्टर: आपकी रिपोर्ट बिल्कुल ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं।
मरीज: तो फिर ये जो हर घंटे भूख लगती है, इसका क्या करूं?
डॉक्टर: खाइए भाई… इंसान हैं, ऊंट नहीं!

विज्ञापन
विज्ञापन
Hindi Jokes Husband Wife Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala

पति (डरते हुए): आज खाने में क्या बनाया है?
पत्नी (मुस्कुराते हुए): आज तुम्हारी पसंद का…
पति: ओह! तो आज मैं बाहर खाना खाने जा रहा हूं!

.
दो दोस्त बातें कर रहे थे।
पहला: यार, मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं!
दूसरा: क्यों? कुछ खास हुआ?
पहला: नहीं यार, वही मोबाइल चेक करना भूल गया था। सेफ साइड में बोल दिया!

Hindi Jokes Husband Wife Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

टीचर: अगर पृथ्वी गोल है तो लोग नीचे क्यों नहीं गिर जाते?
चिंटू: मैडम, वॉट्सऐप ग्रुप में आप एडमिन हो फिर भी कोई ग्रुप नहीं छोड़ता, समझ जाइए, आदत पड़ जाती है!


पत्नी: सुनो, शादी से पहले तुम कहते थे कि मैं तुम्हारी रानी हूं। अब क्या हुआ?
पति: अरे रानी तो हो पर अब राज्य बदल गया है!

विज्ञापन
Hindi Jokes Husband Wife Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Chutkule in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

बॉस: तुम तीन दिन से ऑफिस लेट क्यों आ रहे हो?
कर्मचारी: सर, सपना देखता हूं कि मैं ऑफिस जा चुका हूं फिर नींद खुलती है तो सोचता हूं, अब तो लेट हो ही चुका हूं, आराम से जाता हूं।

पप्पू ट्रेन में जोर से खर्राटे ले रहा था।
पैसेंजर ने कहा: भाई साहब, थोड़ा धीरे नींद नहीं आने दे रहे।
पप्पू: अरे भैया, मैं तो सो रहा हूं कंट्रोल आप कर लो!

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed