सब्सक्राइब करें

Desi Chutkule: पति- क्यों मार रही हो बच्चे को? पत्नी ने दिया गजब का जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 11 Nov 2025 11:38 AM IST
सार

Funny Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है। 

विज्ञापन
Pati Patni Funny Chutkule Jija Sali Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems Girl Boy Hindi Chutkule
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Hindi Jokes, Chutkule In Hindi: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं, जिससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक भी सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ  मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले  (Chutkule) लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ठहाकेदार चुटकुलों (Funny Chutkule) को पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। तो देर किस बात की है, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...



पति- क्यों मार रही हो बच्चे को? 
पत्नी- मैंने कहा पढ़ ले, अच्छी बीवी मिलेगी
पति- तो इसमें मारने वाली क्या बात है?
पत्नी- ये कहता है कि पापा भी तो खूब पढ़े लिखे थे......


पत्नी (पति से)- कल हमारी शादी को पांच साल पूरे हो जाएंगे
पति- तो फिर दुबारा चुनाव होंगे या फिर यही सरकार चलेगी....

Trending Videos
Pati Patni Funny Chutkule Jija Sali Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems Girl Boy Hindi Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
सुरेश- उदास क्यों है?
मोहन- यार मेरी गर्लफ्रेंड के परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी है
सुरेश- मैं तेरे हालात देखते हुए तुझे एक शायरी सुनाता हूं,
डाली ने डाली पर नजर डाली, किसी ने इस पर डाली तो किसी ने 
उस पर डाली, तुमने जिस पर नजर डाली,
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली......
विज्ञापन
विज्ञापन
Pati Patni Funny Chutkule Jija Sali Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems Girl Boy Hindi Chutkule
फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर- पप्पू तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
पप्पू- मैम मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा, फिर सभी महानगरों में 
मेरा बिजनेस चलेगा, 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, 
मेरे पास सबसे महंगी कारें होगी
टीचर- बस पप्पू बस, इतना लंबा जवाब देने की जरुरत नहीं थी
सिर्फ एक लाइन में जवाब देना था, अच्छा पिंकी अब तुम बताओ
तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?
पिंकी- संजू की पत्नी....


टीचर- बताओ छिपकली दीवार पर क्यों चलती है?
पप्पू- सर हम भी तो जमीन पर चलते हैं, 
पर छिपकली ने कभी कुछ कहा क्या?
Pati Patni Funny Chutkule Jija Sali Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems Girl Boy Hindi Chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : अमर उजाला
एक महिला साधु के पास गई और बोली- 
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं 
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू? 
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......



आज के मजेदार जोक्स: परसों आपकी बेटी कुएं में गिर गई थी, दामाद का जवाब सुनकर सास की बोलती हो गई बंद

विज्ञापन
Pati Patni Funny Chutkule Jija Sali Comedy Jokes Social Media Viral Jokes And Meems Girl Boy Hindi Chutkule
फनी जोक्स - फोटो : freepik
डॉक्टर ने मरीज को पर्ची में लिखी तीन दवाइयां
पहली गोली को लिखा TDS और दूसरी गोली को लिखा BD 
और तीसारी को लिखा SOS
मरीज- डॉक्टर साहब मैं सारी दवाइयां समझ गया, अब जाऊं?
डॉक्टर- क्या समझे, बताओ दवा कैसे लोगे?
मरीज- TDS माने तड़के, दोपहर, शाम 
BD माने भोर,  दोपहर
SOS माने सोची और समझी याने जरुरत पड़े तब
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर के होश उड़ गए......


डॉक्टर- भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज नहीं करना चाहिए
मरीज- ऐसा क्यों?
डॉक्टर- क्योंकि जब भगवान नाराज होता है,
तो डॉक्टर के पास भेज देता है
और जब डॉक्टर नाराज होता है,
तो भगवान के पास भेज देता है......


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed