Funny Chutkule In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
{"_id":"6912cd66411ce183cf0e5f7b","slug":"saas-damad-funny-chutkule-in-hindi-sasur-damad-new-jokes-saas-bahu-viral-jokes-saas-bahu-jokes-2025-11-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स: परसों आपकी बेटी कुएं में गिर गई थी, दामाद का जवाब सुनकर सास की बोलती हो गई बंद","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: परसों आपकी बेटी कुएं में गिर गई थी, दामाद का जवाब सुनकर सास की बोलती हो गई बंद
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:15 AM IST
सार
Hindi Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड जोक्स
- फोटो : freepik
लड़की को स्कूटी सिखाते हुए लड़का बोला- देखो तुम्हें
जिस बाजू जाना हो उस साइड का इंडिकेटर देना, फिर गाड़ी मोड़ना
लड़की- मैं लोगों को क्यों बताऊं कि मुझे कहां जाना है.....
लड़की- प्यार में पैसों की अहमियत नहीं होती
लड़का- फिर हर कहानी में लड़की के ख्वाबों में कोई
राजकुमार ही क्यों होता है?
कभी सुना है कि 'मेरे सपनों का मजदूर बरात लेकर आएगा'....
जिस बाजू जाना हो उस साइड का इंडिकेटर देना, फिर गाड़ी मोड़ना
लड़की- मैं लोगों को क्यों बताऊं कि मुझे कहां जाना है.....
लड़की- प्यार में पैसों की अहमियत नहीं होती
लड़का- फिर हर कहानी में लड़की के ख्वाबों में कोई
राजकुमार ही क्यों होता है?
कभी सुना है कि 'मेरे सपनों का मजदूर बरात लेकर आएगा'....
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
पति को काफी हिचकी आ रही थी
पत्नी ने पति की तरफ घूर कर देखा और बोली-
मैं तो यहां हूं फिर बाहर कौन मरी जा रही है,
तुम्हारे लिए....
पत्नी ने पति की तरफ घूर कर देखा और बोली-
मैं तो यहां हूं फिर बाहर कौन मरी जा रही है,
तुम्हारे लिए....
Viral Jokes: बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड, फिर जो हुआ पढ़कर खूब हंसेंगे आप
जोक्स का पिटारा
- फोटो : freepik
महिला- मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले......
पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो, हमारी शादी करवाने वाले
पंडित जी का देहांत हो गया
पति- ये तो होना ही था, एक न एक दिन तो उसे उसके
कर्मों का फल मिलना ही था.....
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले......
पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो, हमारी शादी करवाने वाले
पंडित जी का देहांत हो गया
पति- ये तो होना ही था, एक न एक दिन तो उसे उसके
कर्मों का फल मिलना ही था.....
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
बेटा- पापा मुझे मोटरसाइकिल दिलवा दो
पिता- भगवान ने टांगे किस लिए दी हैं?
बेटा- एक टांग किक मारने के लिए, दूसरी
गियर डालने के लिए
पिता बेहोश.....
पप्पू (पिता से)- एक बात बोलू आपसे
पिता- हां बोल
पप्पू- आपको पता है, फेसबुक पर मेरी 15 फेक आईडी है
पिता- तो मुझे क्यों बता रहा है?
पप्पू- आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से कॉफ़ी डेट के लिए
पूछ रहे हैं न, वो मैं ही हूं
फिर पप्पू को पड़े दे थप्पड़ दे थप्पड़.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
पिता- भगवान ने टांगे किस लिए दी हैं?
बेटा- एक टांग किक मारने के लिए, दूसरी
गियर डालने के लिए
पिता बेहोश.....
पप्पू (पिता से)- एक बात बोलू आपसे
पिता- हां बोल
पप्पू- आपको पता है, फेसबुक पर मेरी 15 फेक आईडी है
पिता- तो मुझे क्यों बता रहा है?
पप्पू- आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से कॉफ़ी डेट के लिए
पूछ रहे हैं न, वो मैं ही हूं
फिर पप्पू को पड़े दे थप्पड़ दे थप्पड़.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)