सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है, पत्नी का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Fri, 25 Feb 2022 01:41 PM IST
विज्ञापन
Today Funniest Jokes in Hindi husband asked to wife i got aladdin ka chirag read funny and viral chutkule in hindi
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock

हंसना हम सभी की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अगर हम भी सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें तो कई बीमारियों से बच सकते हैं। हंसने से चेहरे की चमक बरकरार रहती है। हंसी हमें मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसलिए हम सभी को दिन में एक बार जरूर हंसना चाहिए। अगर आपको हंसने की कोई वजह मिल रही हो, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। हम आपको हंसाने के लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले। 



पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा? 
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया? 
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है। अलादीन और पति दोनों गायब हैं.......

Trending Videos
Today Funniest Jokes in Hindi husband asked to wife i got aladdin ka chirag read funny and viral chutkule in hindi
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं। 

बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था। 

गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया? 

बॉयफ्रेंड- गालियां

विज्ञापन
विज्ञापन
Today Funniest Jokes in Hindi husband asked to wife i got aladdin ka chirag read funny and viral chutkule in hindi
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock


टीचर- 15 फलों के नाम बताओ।

पप्पू- आम, केला, अमरूद।

टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ।

पप्पू- एक दर्जन केले।

Today Funniest Jokes in Hindi husband asked to wife i got aladdin ka chirag read funny and viral chutkule in hindi
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock

बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।

बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला- 

तुमने अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।

बंता बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो। 

विज्ञापन
Today Funniest Jokes in Hindi husband asked to wife i got aladdin ka chirag read funny and viral chutkule in hindi
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock

संता बंता के घर गया।

बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।

फोटो देखकर संता बोला 

तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।

संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..

आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed