हंसना हम सभी के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हंसी हमें स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप भी स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आपके हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन नए जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
Jokes in Hindi: संता- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? बंता ने दिया गजब का जवाब, पढ़िए ऐसे ही वायरल जोक्स
संता- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
बंता- घरवाली
संता- मतलब?
बंता- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।
सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में पूछा गया- अंग्रेजी आती है?
टिंकू- क्यों, चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या...!!
रमेश- शराब पीते पीते रोने लगा।
उमेश- क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
रेमश- यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा।
लड़की को इम्प्रेस कैसे करें?
उनको प्यार करें, उन्हें स्पेशन फील कराएं, उनकी care करें
लड़के को इम्प्रेस कैसे करें? सिर्फ एक Smile और Game Over.