हंसना अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। कई शोधों में ये तथ्य प्रमाणित भी हो चुका है कि हंसने से शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है जो शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करती है। सिर्फ यही नहीं हंसने की प्रक्रिया के दौरान शरीर में एंटी-वायरल व संक्रमण को रोकने वाली कोशिकाएं बढ़ जाती हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि आजकल डिप्रेशन की समस्या बढ़ रही है। डिप्रेशन से बचना है तो जबरदस्ती रोजाना जोर-जोर से हंसने की कोशिश करें। साथ ही ऐसी मूवी या वीडियो देखें की हंसी आए। इसके अलावा आप कुछ मजेदार चुटकुले भी पढ़ सकते हैं, जो हंसने में आपकी मदद करते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंस देंगे, तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...
Best Funny Jokes: दो लड़कियों के झगड़े में शराबी ने कही ऐसी बात, जानकर खूब हसेंगे आप
पत्नी- शादी से पहले तो तुम कहते थे कि…
शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा…
अब क्या हुआ…?
पति बोला- सच बताऊं ?
पत्नी (खुश होते हुए)…हां बताओ…?
पति- मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी…
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया…
उसने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी
पहली लड़की- भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए…
दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए...
शराबी बोला…तो मैं रुकूं या जाऊं…?
एक बार सोनू की पत्नी ने उसकी एक टांग तोड़ दी...
सोनू टांग दिखाने अस्पताल गया...
वहां देखा तो दूसरे आदमी की दोनों टांगे टूटी हुई थी...
सोनू ने तपाक से कहा- क्या तुम्हारी दो-दो पत्नियां हैं...
घर पर पुलिस आकर पूछती है...
कहां है सीरियल किलर?
बच्चा: ये रहे मेरे पापा...इन्हें ले जाइए.
पुलिस: क्यों ?
बच्चा: ये मुझे एक भी सीरियल देखने नहीं देते....