{"_id":"62e3d626030c754dc55446c6","slug":"after-release-from-jail-azam-khan-called-himself-from-blind-deaf-to-monkey-know-why-he-is-giving-such-statements","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Azam khan : जेल से आने के बाद अंधा, बहरा से लेकर खुद को बंदर तक कह चुके आजम खान, जानें क्यों दे रहे ऐसे बयान?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Azam khan : जेल से आने के बाद अंधा, बहरा से लेकर खुद को बंदर तक कह चुके आजम खान, जानें क्यों दे रहे ऐसे बयान?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Fri, 29 Jul 2022 06:14 PM IST
सार
जेल से छूटने के बाद उन्होंने इस तरह के कई अटपटे बयान दिए हैं। आइए उनके बयानों को जानते हैं और समझते हैं कि आखिर वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे?
विज्ञापन
आजम खान
- फोटो : अमर उजाला
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ईडी की अलग-अलग जगह हो रही छापेमारी पर कहा, 'हम देखते ही नहीं हैं। चश्मा लगा हुआ है, अंधे हैं। कान नहीं है... बहरे हैं। जुबान नहीं है.. गूंगे हैं।'
Trending Videos
आजम खान
- फोटो : अमर उजाला
1. हम सिकंदर नहीं हो पाए, लेकिन बंदर जरूर हो गए
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मीडिया ने आजम खान से सवाल पूछा। इसपर उन्होंने कहा था, 'सरकार तो नहीं बनी दोस्त। हम सिकंदर तो हो नहीं पाए, बंदर जरूर बन गए। कभी रामपुर कोर्ट, तो कभी मुरादाबाद कोर्ट... कभी मुंबई तो कभी लखनऊ और फिरोजाबाद में मदारी के बंदर हो गए।'
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मीडिया ने आजम खान से सवाल पूछा। इसपर उन्होंने कहा था, 'सरकार तो नहीं बनी दोस्त। हम सिकंदर तो हो नहीं पाए, बंदर जरूर बन गए। कभी रामपुर कोर्ट, तो कभी मुरादाबाद कोर्ट... कभी मुंबई तो कभी लखनऊ और फिरोजाबाद में मदारी के बंदर हो गए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
आजम खान
- फोटो : अमर उजाला
2. लुलु, लोलो, टुलु, टोलो
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के विवादों पर एक बार मीडिया ने आजम खान से सवाल पूछा। तो आजम मीडिया पर ही बरस पड़े। आजम खान बोले, 'हम आज तक किसी मॉल में गए नहीं, जो गए हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टुलु, टोलो। क्या... यार बताओ! ये भी कोई बात हुई लुलु, लुलु... और कोई काम ही नहीं है।'
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के विवादों पर एक बार मीडिया ने आजम खान से सवाल पूछा। तो आजम मीडिया पर ही बरस पड़े। आजम खान बोले, 'हम आज तक किसी मॉल में गए नहीं, जो गए हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टुलु, टोलो। क्या... यार बताओ! ये भी कोई बात हुई लुलु, लुलु... और कोई काम ही नहीं है।'
आजम खान
- फोटो : अमर उजाला
3. लंगोट सिलने के लिए दिए हैं, काफी महंगी सिल रही हैं
मुरादाबाद की एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई पर पहुंचे आजम खां से मीडिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पर सवाल पूछ लिया। इसपर आजम ने कहा, 'अभी तो लंगोटें सिलने के लिए दी हैं, काफी महंगी सिल रही है।'
मुरादाबाद की एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई पर पहुंचे आजम खां से मीडिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पर सवाल पूछ लिया। इसपर आजम ने कहा, 'अभी तो लंगोटें सिलने के लिए दी हैं, काफी महंगी सिल रही है।'
विज्ञापन
आजम खान
- फोटो : अमर उजाला
4. मेरा नाम आजम खान है, मैं रामपुर का रहने वाला हूं
हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर और चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए चिट्ठी जारी करवाई थी। इसमें उन्होंने दोनों नेताओं से कहा कि आपको जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहीं चले जाइए। जब इसको लेकर आजम खान से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'मेरा नाम आजम खान है। मैं रामपुर का रहने वाला हूं और समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं।'
हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर और चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए चिट्ठी जारी करवाई थी। इसमें उन्होंने दोनों नेताओं से कहा कि आपको जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहीं चले जाइए। जब इसको लेकर आजम खान से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'मेरा नाम आजम खान है। मैं रामपुर का रहने वाला हूं और समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं।'