Woman Kills 600 Girls: दुनिया में सभी लोग अलग-अलग प्रवृत्ति के होते हैं, कोई दिल का बहुत साफ होता है, तो कुछ लोग छल-कपट से भरे होते हैं। लेकिन इस बात का पता इंसान को देखकर नहीं लगाया जा सकता है। जब तक हम उसके साथ थोड़ा समय नहीं बिताते तब तक उनके व्यक्तित्व के बारे में पता करना मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हंगरी की रहने वाली एक महिला के साथ भी था, जो देखने में बेहद सभ्य लगती थी। उसे देखकर कोई भी उसके खूंखार इरादों के बारे में अंदाजा तक नहीं लगा सकता था। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों का खून करने का शौक रखती थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल बीस साल की उम्र तक उसने करीब छह सौ खून (Woman Kills 600 Girls) किये। अजीबोगरीब बात ये है कि खून करने के पीछे महिला की कोई साजिश नहीं होती थी। वह केवल लोगों की बॉडी से खून निकालने के लिए उन्हें मार देती थी।
{"_id":"62e399e8cd095302836cf752","slug":"hungarian-serial-killer-elizabeth-bathory-kills-600-girls-and-bathed-in-blood-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ajab-Gajab: जानिए उस महिला की कहानी जो हर दिन खून में लगाती थी डुबकी, खून देखते ही आने लगता था लालच","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Ajab-Gajab: जानिए उस महिला की कहानी जो हर दिन खून में लगाती थी डुबकी, खून देखते ही आने लगता था लालच
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 29 Jul 2022 01:57 PM IST
विज्ञापन
Elizabeth Bathory
- फोटो : facebook/Rue Morgue
Trending Videos
Elizabeth Bathory
- फोटो : facebook/Pictures In History 2.0
इस खूंखार महिला का नाम एलिजाबेथ बातोरी था, जिसका जन्म 1560 में एक अमीर घराने में हुआ था। लेकिन उस समय किसी को क्या पता था कि आगे चलकर उसका नाम दुनियाभर में सबसे खूंखार फीमेल सीरियल किलर्स में शामिल हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Elizabeth Bathory
- फोटो : facebook/Púca Paranormal
एलिजाबेथ बातोरी ने अपने खुद के महल में कई नौकरों के बीच अपनी जिंदगी बिताई। अपनी हैसियत के दम पर वह गरीब किसान की बेटियों को किडनैप करवा लिया करती थी। उसके बाद उनका खून कर देती थी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वो बेहद खौफनाक काम करती थी।
Elizabeth Bathory
- फोटो : facebook/Macabre Art
अमीर घर से ताल्लुक रखने वाली एलिजाबेथ अपनी हैसियत का फायदा उठाकर पहले गरीब लड़कियों को महल में काम देने का लालच देती थी। इसके बाद उन्हें वहां बुलाकर बंदी बना लिया जाता था और कई-कई दिनों तक उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता था।
विज्ञापन
Elizabeth Bathory
- फोटो : facebook/Pictures In History 2.0
ऐसे में लड़कियों की भूख के कारण मौत हो जाती थी। इसके बाद एलिजाबेथ जो करती थी, वह कोई नॉर्मल इंसान बिल्कुल नहीं कर सकता। एलिजाबेथ का ये सनकीन काम सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी।