देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में पहला रोगी मिलने की पुष्टि की है। यह मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इसके अलावा ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। आइए पढ़तें देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक ही जगह पर और सिर्फ एक ही क्लिक पर...
Top News: ममता के मंत्री की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली में मंकीपॉक्स की एंट्री, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
आइए पढ़तें देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक ही जगह पर और सिर्फ एक ही क्लिक पर...
पार्थ चटर्जी को हाईकोर्ट से झटका
पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को लेकर ईडी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच स्पेशल कोर्ट ने अर्पिता मुखर्जी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उन्हें एक दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया है। दूसरी तरफ कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी की मांग मानते हुए पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि ईडी पार्थ को कल सुबह ही एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ले जा सकती है। उनके साथ एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों और उनके वील को ले जाने की छूट दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
भारत में मंकीपॉक्स के चार केस मिलते ही हड़कंप
भारत में अकेले जुलाई में ही मंकीपॉक्स संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर चार पहुंच गया है। रविवार को दिल्ली में भी एक संक्रमित मिलने से अब पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि दिल्ली में आज 31 वर्षीय व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित निकला। चौंकाने वाली बात यह है कि उसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। इसे बुखार और त्वचा के घावों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। पढ़ें पूरी खबर
अगले दो दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को अगले दो दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में तेज बारिश जारी रहने और तीसरे दिन धीरे-धीरे कम होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जुलाई के बाद से भारत के उत्तरी हिस्सों में बारिश की गति में वृद्धि की आशंका है। आईएमडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मानसून ट्रफ के उत्तर की ओर शिफ्ट होने की भविष्यवाणी की गई है, जिसके कारण देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश में वृद्धि होगी। मानसून ट्रफ के खिसकने के कारण दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
कोविंद का राष्ट्र के नाम संबोधन
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद छोड़ने से एक दिन पहले रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। कोविंद ने अपने अनुभवों पर चर्चा करते हुए कहा, "अनेक देशवासियों से मिलने के बाद मेरा विश्वास दृढ़ हुआ कि हमारे लोग ही असली राष्ट्र निर्माता हैं। ऐसे महान देशवासियों के हाथ में हमारा भविष्य सुरक्षित है।" पढ़ें पूरी खबर