सब्सक्राइब करें

Auto Expo 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऑटो एक्सपो का उद्घाटन, इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर; जानें सबकुछ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 17 Jan 2025 12:07 PM IST
सार

Bharat Mobility Global Expo 2025 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आम लोगों के लिए रविवार को खुलेगा। प्रवेश निशुल्क है। इसमें जाने के लिए आगंतुक दो प्रवेश द्वारों के जरिए भारत मंडपम तक पहुंच सकते हैं, सुविधा के लिए दो अलग-अलग निकास द्वार भी उपलब्ध हैं। मोटर शो आम जनता के लिए रविवार से 22 जनवरी तक खुला रहेगा।

विज्ञापन
Auto Expo 2025 PM Modi Inaugrate Auto Expo Today, Focus on Electric Vehicle News in Hindi
1 of 6
PM Modi - फोटो : Amar Ujala
loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाहनों की वैश्विक प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर के साथ नई गाड़ियों, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 100 से अधिक नई पेशकश किए जाने की उम्मीद है। वाहनों की यह प्रदर्शनी 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी। यानी इसमें वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे।
Trending Videos
Auto Expo 2025 PM Modi Inaugrate Auto Expo Today, Focus on Electric Vehicle News in Hindi
2 of 6
PM Modi - फोटो : X/@BJP4INDIA
दिल्ली के दो और ग्रेटर नोएडा के एक सेंटर में आयोजन
दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो सज गया है। करीब दो लाख वर्ग मीटर के दायरे में फैले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर की नामचीन ऑटोमोटिव और मोबिलिटी कंपनियां शिरकत कर रही हैं। 
विज्ञापन
Auto Expo 2025 PM Modi Inaugrate Auto Expo Today, Focus on Electric Vehicle News in Hindi
3 of 6
पीएम मोदी - फोटो : X/BJP4India
रविवार से आम लोग जा सकेंगे
पहले दिन मीडिया के लिए रखा गया है, जबकि दूसरा दिन कारोबारियों के लिए होगा। रविवार से आम लोग जा सकेंगे। आयोजकों का दावा है कि 22 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में मोबिलिटी के भविष्य के लिए एक मंच भी तैयार किया जाएगा। इसमें पांच लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। इस एक्सपो का विषय बियोंड द बाउंड्रीज (सीमाओं से परे) रखा गया है।
Auto Expo 2025 PM Modi Inaugrate Auto Expo Today, Focus on Electric Vehicle News in Hindi
4 of 6
पीएम मोदी - फोटो : PTI
ऑटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना मकसद
इस दृष्टिकोण का मकसद ऑटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है। इसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति पर जोर दिया जाएगा। इस बार तीन जगहों में यह आयोजित होगा। नई दिल्ली में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट। इसमें 9 से ज्यादा समवर्ती शो होंगे, जिनमें से प्रत्येक मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस बार प्रदर्शनी क्षेत्र 2024 से दोगुना है। लोग दो लाख वर्ग मीटर में फैले हुए क्षेत्र का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें 5,100 से  ज्यादा विदेशी प्रतिभागी भी इसमें हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
Auto Expo 2025 PM Modi Inaugrate Auto Expo Today, Focus on Electric Vehicle News in Hindi
5 of 6
PM Modi - फोटो : X/@BJP4India
ये होंगे मुख्य आकर्षण बिंदु
  • अग्रणी वाहन ओईएम की भागीदारी।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, कनेक्टिविटी, स्वायत्त ड्राइविंग और वैकल्पिक ड्राइव सिस्टम और ईंधन को शामिल करने वाले उन्नत ऑटो घटकों की भागीदारी।
  • अत्याधुनिक बैटरी प्रौद्योगिकी और भंडारण समाधान।
  • शून्य-उत्सर्जन और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माण उपकरणों का प्रदर्शन।
  • एशिया के प्रथम हाइड्रोजन दहन निर्माण उपकरण का अनावरण ।
  • सॉफ्टवेयर ऑन व्हील्स पहल।
  • स्मार्ट टायर से रूबरू होने का मौका। इनमें इनबिल्ट सेंसर लगे होंगे व टिकाऊ सामग्रियों से बनाया गया है। विशेष ईवी टायर भी उपलब्ध हैं।
  • नवीन इस्पात ग्रेड और उत्पादन विधियों के माध्यम से इस्पात प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति।
  • डी-कार्बोनाइजेशन, सर्कुलरिटी और सड़क सुरक्षा पर अलग अलग मंडप होंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed