{"_id":"63a8137ab9612b44a748ae61","slug":"corona-what-decisions-have-the-indian-government-taken-so-far-to-stop-corona-answer-ten-questions","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Corona: कोरोना रोकने के लिए सरकार ने अब तक कौन-कौन से फैसले लिए? दस सवालों के जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Corona: कोरोना रोकने के लिए सरकार ने अब तक कौन-कौन से फैसले लिए? दस सवालों के जवाब
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Sun, 25 Dec 2022 02:40 PM IST
सार
केंद्र सरकार ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं। राज्य सरकारों को भी पर्याप्त इंतजाम करने के लिए आदेश जारी किया है। आइए जानते हैं कि सरकार ने अब तक कौन-कौन से फैसले लिए हैं? क्या-क्या प्रतिबंध लागू हुए हैं?
विज्ञापन
कोरोना से बचने को अपनाएं ये तरीका
- फोटो : अमर उजाला
कोरोना की नई लहर ने पूरी दुनिया को खौफ में डाल दिया है। चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। भारत में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दुनिया में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है।
Trending Videos
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिर मास्क अनिवार्य
- फोटो : istock
1. किन-किन राज्यों में मास्क हुआ अनिवार्य?
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी गई है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में कोरोना
- फोटो : अमर उजाला
3. क्या विदेश यात्रा से लौटने पर कोविड रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा?
पहले विदेश से आने वालों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य बताया जा रहा था। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार सरकार ने इसका खंडन किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए हवाई अड्डों पर रैंडम टेस्टिंग समेत कई अनिवार्य कदम उठाए हैं।
पहले विदेश से आने वालों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य बताया जा रहा था। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार सरकार ने इसका खंडन किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए हवाई अड्डों पर रैंडम टेस्टिंग समेत कई अनिवार्य कदम उठाए हैं।
क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन?
- फोटो : अमर उजाला
4. क्या लॉकडाउन लगने वाला है?
केंद्र सरकार ने कहा है कि अभी देश में हालात सामान्य है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सावधानी के साथ रहेंगे तो कोरोना फिर से नहीं बढ़ेगा। सरकार ने फिलहाल किसी तरह के लॉकडाउन पर विचार न करने की बात कही। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने भी कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।
केंद्र सरकार ने कहा है कि अभी देश में हालात सामान्य है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सावधानी के साथ रहेंगे तो कोरोना फिर से नहीं बढ़ेगा। सरकार ने फिलहाल किसी तरह के लॉकडाउन पर विचार न करने की बात कही। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने भी कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
5. अस्पतालों में बेड, आईसीयू बेड की व्यवस्था को लेकर क्या हुआ?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को हर जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर सपोर्ट बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को हर जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर सपोर्ट बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।