
{"_id":"689eb5bcf1203e6645056940","slug":"from-operation-sindoor-to-mission-sudarshan-chakra-know-the-important-points-of-pm-modi-s-address-2025-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर से मिशन सुदर्शन चक्र तक, जानें पीएम मोदी के 103 मिनट के संबोधन की बड़ी बातें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर से मिशन सुदर्शन चक्र तक, जानें पीएम मोदी के 103 मिनट के संबोधन की बड़ी बातें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 15 Aug 2025 09:52 AM IST
सार
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। 103 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर मिशन सुदर्शन चक्र तक तमाम मुद्दों का जिक्र किया। आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...।
विज्ञापन

पीएम नरेंद्र मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर मिशन सुदर्शन चक्र तक तमाम मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने दुश्मन देश करारा जवाब दिया तो वहीं विकसित भारत का संकल्प दोहराया। आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...।

Trending Videos

लाल किले से पीएम मोदी आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट कीं
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
- पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का महापर्व संकल्प का महापर्व है। यह सामूहिक सिद्धियों का महापर्व है। देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है।
- पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है। प्राकृतिक आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। राज्य और केंद्र सरकार बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
- पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता। आतंक और आतंकियों को पालने पोसने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानते। वे मानवता के समान दुश्मन हैं। अब भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु धमकियों को हम नहीं सहेंगे। परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं सहा जाएगा।

पीएम मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
- पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना एकतरफा है। भारत का पानी दुश्मनों की धरती को सींच रहा है। मेरे देश की धरती प्यासी है। पिछले कई दशक से इस समझौते ने देश के किसानों का नुकसान किया। हिंदुस्तान के हक का जो पानी है। उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है। हिंदुस्तान के किसानों का है। भारत कतई सिंधु समझौते को जिस स्वरूप में सहता रहा है, उसे नहीं सहेगा। किसान हित में और राष्ट्रहित में यह समझौता हमें मंजूर नहीं है।
विज्ञापन

पीएम मोदी का संबोधन
- फोटो : अमर उजाला
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा गुलामी ने हमें निर्धन बना दिया। गुलामी ने हमें निर्भर भी बना दिया और हमारी निर्भरता बढ़ती गई। दुर्भाग्य तो तब है जब निर्भरता की आदत लग जाए। आत्मनिर्भर होने के लिए हर वक्त जागरूक होना पड़ता है। आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात और निर्यात, पैसे और डॉलर तक सीमित नहीं है। इसका नाता हमारे सामर्थ्य से जुडा हुआ है। जब आत्मनिर्भरता खत्म होने लगती है तो सामर्थ्य भी निरंतर क्षीण होता जाता है। इसलिए हमारे सामर्थ्य को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है।