सब्सक्राइब करें

Saif Ali Khan: 'कचरा हटा देना चाहिए', सैफ पर हमले को लेकर बिगड़े नितेश राणे के बोल; सुशांत का जिक्र भी किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 23 Jan 2025 10:19 AM IST
सार

बीते दिन एक सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, 'देखिए मुंबई में बांग्लादेशी क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वे सड़कों के चौराहे पर खड़े रहते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। शायद वे सैफ को ले जाने आए थे। यह अच्छा है, कचरा हटा देना चाहिए।'

विज्ञापन
garbage should be removed Nitesh Rane harsh words on Saif Ali Khan Attack Mentioned Sushant Singh Rajput
सैफ पर हमले मामले में बयानबाजी - फोटो : Amar Ujala

शिवसेना नेता संजय निरुपम के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर गंभीर सवाल उठाए। भाजपा नेता ने मामले की सच्चाई को छिपाए जाने का आरोप लगाया और विपक्ष पर कुछ लोगों के लिए ही आवाज उठाने का आरोप लगाया। इससे पहले संजय निरुपम ने गंभीर हमले के बाद इतनी जल्दी सैफ की रिकवरी पर हैरानी जताई थी। गौरतलब है कि सैफ को बीते मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर लौट आए।

loader
Trending Videos
garbage should be removed Nitesh Rane harsh words on Saif Ali Khan Attack Mentioned Sushant Singh Rajput
नितेश राणे - फोटो : एएनआई (फाइल)

'कचरा हटा देना चाहिए'
बीते दिन एक सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, 'देखिए मुंबई में बांग्लादेशी क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वे सड़कों के चौराहे पर खड़े रहते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। शायद वे सैफ को ले जाने आए थे। यह अच्छा है, कचरा हटा देना चाहिए।'

विज्ञापन
विज्ञापन
garbage should be removed Nitesh Rane harsh words on Saif Ali Khan Attack Mentioned Sushant Singh Rajput
अस्पताल से घर लौटते हुए सैफ अली खान - फोटो : पीटीआई

'मैंने तो देखा, उस पर संदेह हुआ'
उन्होंने मामले की सत्यतता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सैफ अस्पताल से बाहर आए, तो मैंने तो देखा, उस पर संदेह हुआ। मुझे शक हुआ कि उन्हें चाकू मारा गया था या वह एक्टिंग कर रहे थे। वह चलते-चलते हंस-मुस्कुरा रहे थे। वे नाच रहे थे। 

garbage should be removed Nitesh Rane harsh words on Saif Ali Khan Attack Mentioned Sushant Singh Rajput
सैफ अली खान हमला मामला - फोटो : एक्स@ANI

'केवल सैफ, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक की चिंता'
उन्होंने कहा कि जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट लगती है, तो हर कोई इसके बारे में बात करना शुरू कर देता है। जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता को प्रताड़ित किया जाता है, तो कोई भी कुछ कहने के लिए आगे नहीं आता है। मुंब्रा के जीतुद्दीन (जितेंद्र आव्हाड) और बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) कुछ कहने के लिए आगे नहीं आईं। उन्हें केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक की चिंता है। क्या आपने कभी उन्हें किसी हिंदू कलाकार की चिंता करते देखा है? आप लोगों को इन सब बातों पर ध्यान देना चाहिए।

अजित पवार ने कही यह बात
नितेश राणे के बयान पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि नितेश राणे ने क्या कहा? जब मैं उनसे मिलूंगा तो उनसे इस बारे में पूछूंगा। अगर कोई संदेह है तो मैं पुलिस विभाग से पूछूंगा। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कल जब सैफ अपने घर जा रहे थे, तो उनकी सेहत को देखते हुए कुछ लोगों ने कुछ सवाल उठाए। कुछ दिन पहले उन पर हमला हुआ था, लेकिन अब वह ठीक हैं। जो हुआ सो हुआ।

विज्ञापन
garbage should be removed Nitesh Rane harsh words on Saif Ali Khan Attack Mentioned Sushant Singh Rajput
Saif Ali Khan Attack - फोटो : Amar Ujala

क्या है मामला?
बीती 16 जनवरी को एक शख्स ने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हुए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुईं। सैफ इलाज के बाद मंगलवार (21 जनवरी) को डिस्चार्ज हो गए थे। सैफ पर हमले के आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल शहजाद के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और वह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। 
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed