सब्सक्राइब करें

Banaskantha Blast: गुजरात में पटाखा गोदाम का मालिक अरेस्ट; बनासकांठा में हुई थी 21 लोगों की मौत, 6 घायल इलाजरत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बनासकांठा (गुजरात) Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 02 Apr 2025 02:24 AM IST
सार

  • गुजरात पुलिस ने बनासकांठा में एक पटाखा गोदाम का मालिक को गिरफ्तार किया है।
  • बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री धमाके में हुई थी 21 लोगों की मौत, 6 घायल इलाजरत हैं।
  • हताहतों में अधिकांश मध्य. प्रदेश निवासी हैं।
  • सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का एलान किया है।
  • हादसे के बाद का मंजर विचलित करने वाला, स्थानीय लोगों ने शव के टुकड़े उड़ते देखे।

विज्ञापन
Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue
1 of 5
बनासकांठा में धमाके के बाद घटनास्थल का मंजर - फोटो : पीटीआई
loader
गुजरात के बनासकांठा में फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद 21 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के कुछ घंटों बाद हुई गिरफ्तारी के संबंध में बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक चिराग कोराडिया ने बताया कि गोदाम में कथित तौर पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और निर्माण किया जा रहा था। कोराडिया ने बताया कि गोदाम के मालिक दीपक मोहनानी को बनासकांठा पुलिस की एक टीम ने मंगलवार रात पड़ोस के ही साबरकांठा जिले से गिरफ्तार किया। धमाके के बाद आई शुरुआती सूचना में अधिकारियों ने बताया था कि गोदाम का नाम दीपक ट्रेडर्स है, जिसके मालिक दीपक और उसके पिता खूबचंद मोहनानी हैं।

ये भी पढ़ें- Firecracker Factory Fire: गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 21 लोगों की मौत; छह घायल

कब और कहां हुआ हादसा

बता दें कि मंगलवार सुबह हादसा बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे के पास हुआ। एक गोदाम में हुए विस्फोट के बाद लगी आग में 21 लोगों की मौत के अलावा छह लोग हताहत भी हुआ। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का एलान किया है।

ये भी पढ़ें- गुजरात हादसे में 21 की मौत: मरने वालों में अधिकांश एमपी के निवासी, CM मोहन यादव ने मुआवजे का एलान किया

संबंधित वीडियो-

Trending Videos
Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue
2 of 5
बनासकांठा में धमाके के बाद घटनास्थल का मंजर - फोटो : पीटीआई
धमाके के बाद का मंजर विचलित करने वाला
बनासकांठा में धमाके के बाद का मंजर काफी विचलित करने वाला है। विस्फोट मंगलवार सुबह लगभग 9.45 बजे हुआ। धमाके के बाद डीसा कस्बे के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में बना गोदाम पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों के बयान से हादसे के बाद के भयावह मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने बताया कि गोदाम में मौजूद श्रमिकों के शरीर के अंग हवा में उड़कर 200-300 मीटर दूर जा गिरे।
विज्ञापन
Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue
3 of 5
बनासकांठा में धमाके के बाद घटनास्थल का मंजर - फोटो : पीटीआई
दो मृतकों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच
हादसे का बाद जिला कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, सभी मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले के रहने वाले थे। 21 मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। छह घायलों का इलाज कराया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि 19 मृतकों की पहचान हो चुकी है। दो अन्य कि शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है।
Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue
4 of 5
बनासकांठा में धमाके के बाद घटनास्थल का मंजर - फोटो : पीटीआई
धमाके के बाद ढह गई इमारत, अधिकतर पीड़ित मध्य प्रदेश के निवासी
गुजरात के बनासकांठा जिले में मरने वाले 21 लोग मध्य प्रदेश के श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य थे। इनमें से अधिकतर की मौत मलबा गिरने से हुई। पुलिस अधीक्षक (SP) अक्षयराज मकवाना ने बताया, गोदाम में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत का कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए। एसपी के मुताबिक पटाखों के भंडारण के लिए थी और अभी तक इस बात का कोई सुराग नहीं मिला है कि वहां पटाखे बनाए जा रहे थे।


 
विज्ञापन
Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue
5 of 5
बनासकांठा में धमाके के बाद घटनास्थल का मंजर - फोटो : पीटीआई
गुजरात और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया
पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लगने की सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे डीसा नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम को भी तैनात किया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार गुजरात सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। घटना से प्रभावित श्रमिकों और उनके परिवारों की सहायता के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed