सब्सक्राइब करें

Ganesh Visarjan: लालबाग के राजा का विसर्जन, ऊंची लहरों की वजह से हुई देरी; महाराष्ट्र में चार डूबे, 13 लापता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई / पालघर Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 07 Sep 2025 01:10 PM IST
सार

Immersion Of Lalbaugcha Raja: मुंबई में आज कई घंटों की देरी के बाद लालबाग के राजा की मूर्ति का विसर्जन हो सका है। सुबह से समंदर में ऊंची लहरों के कारण विसर्जन में देरी हुई। वहीं महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर विसर्जन के दौरान चार लोगों के डूबने और 13 लोगों के लापता होने की सूचना है।

विज्ञापन
immersion of Lalbaugcha Raja idol- Four drown, 13 missing after Ganesh idol immersions in Maharashtra
लालबाग के राजा का विसर्जन - फोटो : PTI
मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणपति पंडाल लालबाग के राजा का समुद्र में विसर्जन रविवार को अचानक आई समुद्र में ऊंची लहरें के कारण देर से हुआ। यह पहली बार है जब इस तरह की स्थिति के चलते विसर्जन समय पर नहीं हो पाया। हर साल की तरह इस बार भी मूर्ति को दक्षिण मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर सुबह 9 बजे से पहले गहरे समुद्र में विसर्जित करने की तैयारी थी। लेकिन रविवार तड़के जब मूर्ति चौपाटी पहुंची, उसी समय समुद्र में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया।
loader



 
Trending Videos
immersion of Lalbaugcha Raja idol- Four drown, 13 missing after Ganesh idol immersions in Maharashtra
लालबाग के राजा - फोटो : PTI
समुद्र में ऊंची लहरें की वजह से मूर्ति को ले जाने वाला प्लेटफॉर्म (मंच) पानी में तैरने लगा, जिससे उसे ठीक से राफ्ट (बड़ी नावनुमा बेड़ा) पर चढ़ाना मुश्किल हो गया। लगभग तीन घंटे तक मूर्ति कुछ फीट गहरे पानी में रही। इस दौरान 15 से 20 स्वयंसेवक और मछुआरे मिलकर उसे संभालते रहे। सुबह करीब 11:40 बजे हाई टाइड 4.42 मीटर तक पहुंच गई थी। इस साल मंडल ने मूर्ति को विसर्जन के लिए एक नया, बड़े आकार का राफ्ट तैयार किया है। सुबह से ही हजारों भक्त गिरगांव चौपाटी पर अपने प्रिय बप्पा के अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे। भीड़ को संभालने के लिए नगर निगम और पुलिस अधिकारी चौकसी के साथ निगरानी करते रहे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
immersion of Lalbaugcha Raja idol- Four drown, 13 missing after Ganesh idol immersions in Maharashtra
मुंबई में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन - फोटो : ANI
गणेश विसर्जन के दौरान करंट लगने से एक की मौत, 5 घायल
साकीनाका क्षेत्र में रविवार सुबह गणेश मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जहा एक करंट वाला तार मूर्ति को छू गया, जिससे पास खड़े 6 भक्त करंट की चपेट में आ गए। यह घटना खैरानी रोड पर करीब 10:45 बजे हुई। घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पतालों और सात हिल्स अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बीनू सुकुमारन कुमारन को मृत घोषित कर दिया। सभी घायलों का इलाज पैरामाउंट अस्पताल में हो रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके में बिजली विभाग की टीम भी तैनात कर दी गई है, ताकि आगे कोई हादसा न हो।
immersion of Lalbaugcha Raja idol- Four drown, 13 missing after Ganesh idol immersions in Maharashtra
लालबाग के राजा के विसर्जन के दौरान उमड़ी भीड़ - फोटो : PTI
पालघर में गणेश विसर्जन के दौरान बहे तीन युवक बचाए गए
वहीं पालघर जिले में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तीन युवक नारंगी जेट्टी (विरार पश्चिम) पर विसर्जन के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए, लेकिन रो-रो नाव की मदद से उन्हें समय रहते बचा लिया गया। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुई। विसर्जन के दौरान एक युवक अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके दो दोस्त भी तुरंत पानी में कूद गए। लेकिन तेज धार और लो टाइड के कारण तीनों युवक बहकर जेट्टी से दूर चले गए।

महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड के पोर्ट इंस्पेक्टर नवनीत निजाई को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पास में मौजूद रो-रो नाव के कर्मचारी आदेष नाईक को सूचित किया। नाव को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया। जल्दी ही नाव मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन कई एजेंसियों के सामूहिक प्रयास से सफल हुआ। जिलाधिकारी कार्यालय के आपदा प्रबंधन प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि समय पर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ी त्रासदी टल गई।
 
विज्ञापन
immersion of Lalbaugcha Raja idol- Four drown, 13 missing after Ganesh idol immersions in Maharashtra
गणेश प्रतिमा का विसर्जन (सांकेतिक फोटो) - फोटो : ANI
गणेश प्रतिमा विसर्जन- महाराष्ट्र में चार लोग डूबे, 13 लापता
महाराष्ट्र के कई जिलों में गणेश उत्सव के समापन के बाद मूर्तियों के विसर्जन के बाद कम से कम चार लोग डूब गए और 13 अन्य लापता हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले के चाकन इलाके में तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोग अलग-अलग जलाशयों में बह गए। उन्होंने बताया कि दो लोग वाकी खुर्द में भामा नदी में और एक शेल पिंपलगांव में बह गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति पुणे ग्रामीण के बिरवाड़ी में एक कुएं में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि चार लोगों में से अब तक दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और अन्य दो लोगों की तलाश जारी है।

अन्य जिलों में घटनाएं, NDRF-SDRF ने संभाला मोर्चा
पुलिस ने बताया कि नांदेड़ जिले के गडेगांव में एक नदी में तीन लोग बह गए। बाद में उनमें से एक को बचा लिया गया और अन्य दो लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि नासिक में भी चार लोगों के साथ ऐसी ही दुर्घटना हुई और उनमें से एक का शव सिन्नार में बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि जलगांव में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग बह गए और उनकी तलाश जारी है। वहीं ठाणे जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोग बह गए और अब तक उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, अमरावती में एक अन्य घटना में विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति के डूबने की आशंका है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां, झीलें और अन्य जलाशय उफान पर हैं, जिसके कारण राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को तैनात किया गया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed