सब्सक्राइब करें

जश्न-ए-आजादी: इस साल लाल किले पर 5000 विशिष्ट मेहमानों को न्योता; देश की 140 जगहों पर गूंजेगी देशभक्ति की धुन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 14 Aug 2025 05:27 AM IST
सार

जश्न-ए-आजादी: 79वें स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक रंग देने के लिए देशभर में पहली बार 140 से अधिक स्थानों पर सैन्य और अर्धसैनिक बलों के बैंड ऑपरेशन सिंदूर की जीत का उत्सव मनाएंगे। ‘नया भारत’ थीम पर आधारित यह भव्य आयोजन आत्मनिर्भरता, विकास और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा। इसके लिए समारोह में 5000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित भी भेजा गया है। 

विज्ञापन
Jashn-e-Azadi 15 August Celebrations 5000 guests invited to Red Fort Army Band on 140 places across India
79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न-ए-आजादी की तैयारी - फोटो : PTI

भारतवर्ष अपने आजादी के 79वें साल में कदम रखने जा रहा है। ऐसे में आजादी के 79वें जश्न को और भी भव्य और यादगार बनाने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। इसलिए 15 अगस्त को पहली बार पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड एक साथ प्रस्तूती देंगे। यह खास आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाने के लिए रखा गया है, जो देशवासियों के लिए गर्व और खुशी का विषय है। दूसरी ओर इस बार के जश्न-ए-आजादी को और खास बनाने के लिए 5000 विशिष्ट मेहमानों को न्योता भी भेजा गया है। 

इस साल का थीम 'नया भारत'
इस साल स्वतंत्रता दिवस का थीम है ‘नया भारत’, जो यह दिखाता है कि हमारा देश हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक हमारा देश पूरी तरह विकसित और मजबूत बन जाए। इस उत्सव में देश की जनता देशभक्ति की भावना के साथ झूमेगी और अपने राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का जश्न मनाएगी।

Trending Videos
Jashn-e-Azadi 15 August Celebrations 5000 guests invited to Red Fort Army Band on 140 places across India
79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न-ए-आजादी की तैयारी - फोटो : PTI

कार्यक्रम की तैयारी कहां तक पहुंची?
बात अगर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की करें तो कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है और बुधवार को इसका भव्य रिहर्सल भी किया गया। 15 अगस्त को ‘ज्ञानपथ’ को ऑपरेशन सिंदूर के प्रतीक चिन्हों से सजाया जाएगा।इस आयोजन में करीब 2,500 महिला और पुरुष कैडेट तथा ‘माय भारत’ के स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे, जो ‘नया भारत’ का लोगो बनाकर एक अद्भुत दृश्य पेश करेंगे। 

ये भी पढ़ें:- 79th I-Day: लाल किले पर होंगे 171 खास मेहमान, निमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन सिंदूर व चिनाब पुल की झलक; जानिए सबकुछ

विज्ञापन
विज्ञापन
Jashn-e-Azadi 15 August Celebrations 5000 guests invited to Red Fort Army Band on 140 places across India
79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न-ए-आजादी की तैयारी - फोटो : PTI

5000 खास मेहमानों को निमंत्रण
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए 5000 खास मेहमानों को न्योता भेजा गया है। इनमें स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के भारतीय खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल हुए खिलाड़ी, खेलो इंडिया पैरागेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट, नेशनल बीकीपिंग मिशन के उत्कृष्ट किसान, और प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र शामिल हैं। साथ ही, स्वच्छता कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर, और ‘लाखपति दीदी’ योजना के लाभार्थी भी इस जश्न का हिस्सा होंगे।खास बात ये है कि आमंत्रण कार्डों पर भी ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चेनाब पुल की तस्वीर होगी, जो ‘नया भारत’ की तरक्की का प्रतीक है।
 

Jashn-e-Azadi 15 August Celebrations 5000 guests invited to Red Fort Army Band on 140 places across India
79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न-ए-आजादी की तैयारी - फोटो : PTI

पीएम मोदी देंगे 'नया भारत' का संदेश
बात अगर पीएम मोदी के संबोधन की करे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और पूरे देश को संबोधित करेंगे। उनका संदेश ‘नया भारत’ की ताकत और आत्मनिर्भरता को लेकर होगा। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, विजय चौक, पुराना किला, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर बैंड के रंग जमेंगे।

ये भी पढ़ें:- स्वतंत्रता के प्रहरी: सेहरा सजने से चंद पल पहले घर पहुंचे थे अंग्रेज अफसर, जानें पंडित जयराम 'पेंटर' की कहानी

विज्ञापन
Jashn-e-Azadi 15 August Celebrations 5000 guests invited to Red Fort Army Band on 140 places across India
79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न-ए-आजादी की तैयारी - फोटो : PTI

सेना के प्रस्तूती में दिखेगा देश की ताकत और एकता का प्रतिक
देश के वीर सशस्त्र बलों के बैंड में भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तटरक्षक, एनसीसी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईडीएफ, आरपीएफ और असम राइफल्स इस बार के जश्न-ए-आजादी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका संगीत और शौर्य देश की ताकत और एकता का प्रतीक होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed