सब्सक्राइब करें

Mobile Effect: कहीं भाई तो कहीं मां की हत्या, एक ने पोर्न देख बहन से किया दुष्कर्म, मोबाइल के असर की पांच कहानियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sat, 11 Jun 2022 10:41 AM IST
सार

मोबाइल ने आम लोगों की जिंदगी पर काफी असर डाला है। कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक प्रभाव लोगों पर पड़ा है। ये नकारात्मक प्रभाव हर उम्र के लोगों पर देखने को मिल रहा है। चाहे वह बच्चा हो, युवा हो या फिर बुजुर्ग। ये एक तरह से अलार्मिंग स्थिति बनती जा रही है। 

विज्ञापन
Mobile Side Effects Know These 5 Scary Mobile Effects Stories News in Hindi
मोबाइल की लत - फोटो : अमर उजाला
मोबाइल ने आम लोगों की जिंदगी पर काफी असर डाला है। कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक प्रभाव लोगों पर पड़ा है। ये नकारात्मक प्रभाव हर उम्र के लोगों पर देखने को मिल रहा है। चाहे वह बच्चा हो, युवा हो या फिर बुजुर्ग। ये एक तरह से अलार्मिंग स्थिति बनती जा रही है। 


मोबाइल के चलते लोग अपनों का खून करने लगे हैं। बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहन को मारने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिनमें माता-पिता ने ही अपने बच्चे को मार डाला है। एक जगह को 20 साल के भाई ने मोबाइल पर पोर्न देखकर अपनी 12 साल की बहन के साथ रेप किया। हम आपको ऐसे ही पांच कहानियां बताने जा रहे हैं, जब अपने ही मोबाइल के चलते अपनों के खून के प्यासे हो गए हों...   
 
Trending Videos
Mobile Side Effects Know These 5 Scary Mobile Effects Stories News in Hindi
Lucknow Murder - फोटो : अमर उजाला
केस-1 : जब पबजी खेलने से मना करने पर बेटे ने मां को मार डाला
ये बिल्कुल ताजा मामला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पबजी खेलने से मना करने पर एक 16 साल के बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। दो दिन तक शव को घर में रखा और सेना में नौकरी कर रहे पिता को झूठ बोलता रहा। अपनी छोटी बहन को भी धमकी देकर चुप करवा दिया। बाद में शव से दुर्गंध आने पर पिता को फोन करके कहानी बताई की किसी अंकल ने मां को मार डाला है। हालांकि बाद में पुलिस ने पूछताछ की तो सब सच सामने आ गया। 

मृतका साधना के पति फौज में जेसीओ हैं। वह जिला आसनसोल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। पीजीआई इलाके में साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा मोबाइल गेम और सोशल मीडिया का लती हो चुका था। मां साधना उसको सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहने के लिए हमेशा टोकती रहती थी। रविवार को भी मां ने बेटे को मोबाइल पर पबजी खेलने को लेकर डांटा था जिससे गुस्सा होकर रात में उसने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मां को मार डाला। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mobile Side Effects Know These 5 Scary Mobile Effects Stories News in Hindi
लूडो खेलने पर बेटे को मारने वाला हत्यारा पिता। - फोटो : अमर उजाला
केस-2: मोबाइल पर लूडो खेलने पर आठ साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला
ये घटना भी पांच जून की है। यूपी के आजमगढ़ स्थित महुला बागीचा गांव में रहने वाला आठ साल का बच्चा धर्मवीर उर्फ लकी घर के पास ही बकरी चरा रहा था। इस दौरान वह मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। पिता जितेंद्र ने उसे लूडो खेलते देख लिया तो जमकर पीटा और फिर कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। रात करीब साढ़े नौ बजे बंद कमरे में ही मौत हो गई। 

इसके बाद पिता ने पत्नी बबिता को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर भाई उपेंद्र व पड़ोसी रामजनम की मदद से बच्चे का शव बोरे में भर कर महुला देवार गांव में घाघरा किनारे ले जाकर दफन कर दिया। पत्नी ने ये बात अपने मायके में बता दी। तब लकी की नानी मुनरा देवी बेटी के घर पहुंचीं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और घटना बताने के साथ बच्चे का शव भी बरामद करा दिया। 
 
Mobile Side Effects Know These 5 Scary Mobile Effects Stories News in Hindi
बड़े भाई ने छाेटे भाई को मार डाला। - फोटो : अमर उजाला
केस-3: मोबाइल नहीं दिया तो बड़े भाई ने छोटे को मारकर कुएं में फेंक दिया 
ये 22 मई की घटना है। गुजरात के खेड़ा में छोटे भाई ने मोबाइल नहीं दिया तो गुस्से में बड़े भाई ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया। बड़े की उम्र 17 और छोटे भाई की उम्र 11 साल थी। 22 मई को दोनों बारी-बारी से मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे थे। बताया जा रहा है छोटे ने अपने बड़े भाई को फोन देने से मना कर दिया तो बड़े भाई को गुस्सा गया और उसको पत्थर मार दिया। जब छोटा भाई मर गया तो उसके शव को कुएं में फेंक दिया। 
 
विज्ञापन
Mobile Side Effects Know These 5 Scary Mobile Effects Stories News in Hindi
मोबाइल चलाने से मना करने पर बहन को मार डाला। - फोटो : अमर उजाला
केस-4: बड़ी बहन का गला दबाकर मार डाला  
ये घटना दिसंबर 2021 की है। बिहार के भागलपुर के एक नाबालिक ने मोबाइल फोन चलाने से मना करने पर अपनी बड़ी बहन को गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बताया कि उसने बहन को मार डाला है। लाश घर में चौकी पर पड़ी है। आरोपी इंटर का छात्र है जबकि बहन की उम्र 24 साल थी और अविवाहित थी। इंटर में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और घर में ही रहती थी। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed