{"_id":"696add7400ab02eff400b83c","slug":"news-updates-north-east-west-south-india-politics-crime-national-news-in-hindi-2026-01-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TOP News: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास; बंगाल-असम दौरे पर PM; कोहरे-शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TOP News: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास; बंगाल-असम दौरे पर PM; कोहरे-शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 17 Jan 2026 06:23 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने 29 महानगरपालिकाओं में से 23 में जीत दर्ज कर इतिहास रचा और मुंबई में ठाकरे परिवार का दशकों का शासन खत्म हो गया। प्रधानमंत्री मोदी बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जहां वह हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे। वहीं, उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जबकि पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी जारी है। भारत-कनाडा संबंधों में खटास के बीच कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए नई यात्रा एडवाइजरी जारी की। उधर, ईरान में विरोध प्रदर्शनों के कारण भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे और सरकार ने सहायता प्रदान की। अमेरिका ने दावा किया उसके दबाव के कारण ईरान ने 800 लोगों की फांसी रद्द कर दी, जिससे तनाव कुछ कम हुआ। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की। यूपी में अंगीठी से उत्पन्न धुएं के कारण दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर हैं। देश में टाइफाइड बीमारी गंभीर स्वास्थ्य संकट बनकर उभरी, 49 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। खेल जगत की बात करें तो महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी ने गुजरात को 32 रन से हराया और अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Trending Videos
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
- फोटो : एक्स/देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव : 29 में से 23 महानगरपालिकाओं में लहराया भगवा, मुंबई में ठाकरे की बादशाहत खत्म
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक साल बाद नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव के शुक्रवार को आए परिणामों के बाद 23 में भाजपा राज कायम हो गया है। वहीं, देश की सबसे समृद्ध बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में अपना मेयर बनाने का भाजपा का 45 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। करीब तीन दशक से चल रहा ठाकरे परिवार का राज खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंपर जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया है। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक साल बाद नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव के शुक्रवार को आए परिणामों के बाद 23 में भाजपा राज कायम हो गया है। वहीं, देश की सबसे समृद्ध बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में अपना मेयर बनाने का भाजपा का 45 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। करीब तीन दशक से चल रहा ठाकरे परिवार का राज खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंपर जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- फोटो : एक्स/भाजपा
पीएम मोदी आज से बंगाल-असम दौरे पर, करोड़ों की देंगे सौगात; इस अहम परियोजना का करेंगे भूमि पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल व असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में अलग-अलग कार्यक्रम में हजारों करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम कल नागांव में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल व असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में अलग-अलग कार्यक्रम में हजारों करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम कल नागांव में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
बर्फबारी।
- फोटो : संवाद
Weather Update: उत्तर भारत में भीषण शीतलहर के बीच घने कोहरे का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी; दिल्ली में राहत की आस
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है और कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है। भीषण शीतलहर के बीच घने कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है। कोहरे से दृश्यता घटी है और कई जगह शून्य मीटर तक दर्ज की गई है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी भी हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी क्षेत्रों में और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है और कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है। भीषण शीतलहर के बीच घने कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है। कोहरे से दृश्यता घटी है और कई जगह शून्य मीटर तक दर्ज की गई है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी भी हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी क्षेत्रों में और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी
- फोटो : एएनआई (फाइल)
कार्नी के दौरे से पहले विवाद: कनाडा ने भारत को सतर्कता सूची में डाला, अपने नागरिकों के लिए नई यात्रा एडवाइजरी
भारत-कनाडा में दशकों पुराने संबंधों में आई खटास को कम करने के लिए दोनों देशों के स्तर पर कूटनीतिक प्रयास जारी हैं लेकिन कनाडा सरकार के हालिया कदम से नया विवाद खड़ा हो गया है। पीएम मार्क कार्नी के प्रस्तावित भारत दौरे से पहले कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए नई अंतरराष्ट्रीय यात्रा एडवाइजरी जारी करते हुए भारत को उच्च स्तर की सतर्कता वाली सूची में शामिल कर लिया है। इस फैसले को लेकर भारत में नाराजगी देखी जा रही है और इसे द्विपक्षीय रिश्तों के साथ भावनात्मक खिलवाड़ बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
भारत-कनाडा में दशकों पुराने संबंधों में आई खटास को कम करने के लिए दोनों देशों के स्तर पर कूटनीतिक प्रयास जारी हैं लेकिन कनाडा सरकार के हालिया कदम से नया विवाद खड़ा हो गया है। पीएम मार्क कार्नी के प्रस्तावित भारत दौरे से पहले कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए नई अंतरराष्ट्रीय यात्रा एडवाइजरी जारी करते हुए भारत को उच्च स्तर की सतर्कता वाली सूची में शामिल कर लिया है। इस फैसले को लेकर भारत में नाराजगी देखी जा रही है और इसे द्विपक्षीय रिश्तों के साथ भावनात्मक खिलवाड़ बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर