सब्सक्राइब करें

Nitish Kumar: विपक्षी पार्टियों को एक ही ऑफर दे रहे नीतीश कुमार, 2024 के लिए क्या है बिहार के सीएम का प्लान?

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Tue, 06 Sep 2022 05:05 PM IST
सार

नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा खूब सुर्खियों में है। वह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इस अभियान के तहत वह राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। 

विज्ञापन
Nitish Kumar giving offer to opposition parties for prime minister post, know about Bihar CM's plan for 2024?
नीतीश कुमार और विपक्ष के अन्य नेता - फोटो : अमर उजाला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। वह विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी ये मुलाकातें खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट करने की बात कर रहे हैं। नीतीश सार्वजनिक तौर पर कई बार बोल चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन सियासी गलियारे में इसकी खूब चर्चा है। हर कोई यही कह रहा है कि नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। 


ऐसे में लोग जानना चाहता है कि आखिर नीतीश कुमार इन दलों को एकजुट करने के लिए क्या ऑफर दे रहे हैं? आइए समझते हैं...
 
Trending Videos
Nitish Kumar giving offer to opposition parties for prime minister post, know about Bihar CM's plan for 2024?
नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं। - फोटो : अमर उजाला
पहले जानिए दिल्ली दौरे पर नीतीश ने क्या-क्या किया? 
नीतीश कुमार सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे। यहां आने से पहले उन्होंने पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 50 मिनट तक मुलाकात की। आज उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, डी राजा से मुलाकात कर चुके हैं।

इससे पहले वह पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा, एचडी कुमारस्वामी से मिल चुके हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी नीतीश मुलाकात करेंगे। इस दौरान नीतीश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे। 

इसके पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव खुद पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान भी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Nitish Kumar giving offer to opposition parties for prime minister post, know about Bihar CM's plan for 2024?
पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विपक्षी दलों के नेताओं को क्या ऑफर दे रहे नीतीश कुमार? 
हमने ये जानने के लिए जदयू के एक बड़े नेता से बात की। उन्होंने बताया, 'अभी नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने में जुटे हैं। उनकी यही मंशा है कि विपक्षी दल आपसी मनमुटाव छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक मंच पर आ आएं। तभी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित किया जा सकेगा।'

 
Nitish Kumar giving offer to opposition parties for prime minister post, know about Bihar CM's plan for 2024?
लालू यादव से मिले नीतीश कुमार - फोटो : एएनआई
जदयू नेता आगे कहते हैं, 'भाजपा के खिलाफ अगर अभी से व्यापक तौर पर सभी दल मिलाकर अभियान नहीं चलाएंगे तो 2024 में मुश्किल होगा। अगर भाजपा को 50 सीटों पर ही समेटना है तो सभी दलों को एक साथ आना होगा।'

विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी पर जदयू के नेता बोलते हैं, 'अभी विपक्ष के नेतृत्व को लेकर कुछ खास चर्चा नहीं हो रही है। हालांकि, सबको यह साफ कर दिया जा रहा है कि सरकार बनाने की स्थिति में वही शख्स विपक्ष का नेतृत्व करेगा, जिसके बाद ज्यादा सीटें होगी और दूसरे दलों का ज्यादा समर्थन होगा। मतलब विपक्ष के सभी दल आपसी सहमति बनाकर ही अपना नेता चुनेंगे।'
 
विज्ञापन
Nitish Kumar giving offer to opposition parties for prime minister post, know about Bihar CM's plan for 2024?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केसीआर - फोटो : अमर उजाला
नीतीश कुमार की क्या प्लानिंग है? 
ये समझने के लिए हमने वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव से बात की। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का सपना राजद ने दिखाया है। ऐसा संभव है कि इस बार महागठबंधन इसी शर्त पर हुआ हो कि 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। नीतीश को राजद के अलावा उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी का साथ दिलाने का भी वादा किया गया होगा। मतलब नीतीश को केंद्र की राजनीति में भेजकर बिहार की कमान पूरी तरह से तेजस्वी अपने हाथ में लेने का प्लान कर रहे हैं।'

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed