सब्सक्राइब करें

President Election : नए राष्ट्रपति के लिए भाजपा में 10 से ज्यादा नामों पर मंथन, इन पांच की चर्चा सबसे ज्यादा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Tue, 21 Jun 2022 01:56 PM IST
सार

देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के लिए चुनाव को अब केवल 28 दिन बचे हैं। 18 जुलाई को वोटिंग होगी। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है। 
 

विज्ञापन
President Election 2022 Bjp Most Discussed Candidates List From Anusuiya Uikey To Thawar Chand Gehlot News In Hindi
कौन होगा अगला राष्ट्रपति - फोटो : अमर उजाला
देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के लिए चुनाव को अब केवल 28 दिन बचे हैं। 18 जुलाई को वोटिंग होगी। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है। 


भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए में उम्मीदवार को लेकर जोरशोर से मंथन जारी है। सबकी नजर एनडीए के उम्मीदवार पर ही टिकी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि, आंकड़ों के अनुसार चुनाव में एनडीए अभी मजबूत दिख रही है। 

भाजपा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए 10 से ज्यादा दिग्गजों के नामों पर बातचीत अब भी जारी है। हालांकि, इनमें पांच ऐसे नाम हैं, जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा है। ऐसे में आइए जानते है कि भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की दौड़ में कौन-कौन आगे है? चुनाव को लेकर एनडीए में क्या तैयारी चल रही है? 
 
Trending Videos
President Election 2022 Bjp Most Discussed Candidates List From Anusuiya Uikey To Thawar Chand Gehlot News In Hindi
राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
पहले जानिए चुनाव को लेकर भाजपा ने अब तक क्या-क्या किया? 
एनडीए ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह विपक्ष और एनडीए में शामिल पार्टियों से समर्थन हासिल करें। इसके लिए राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत विपक्ष और एनडीए की सहयोगी पार्टी के कई बड़े नेताओं से संपर्क किया।

इसके अलावा भाजपा ने मैनेजमेंट टीम भी बनाई है। इसके समन्वयक गजेंद्र सिंह शेखावत हैं। सह संयोजक विनोद तावड़े और सीटी रवि बनाए गए हैं। वहीं, 11 सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
President Election 2022 Bjp Most Discussed Candidates List From Anusuiya Uikey To Thawar Chand Gehlot News In Hindi
सोनिया गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी - फोटो : अमर उजाला
विपक्ष ने अब तक क्या-क्या किया?
विपक्ष को एकजुट करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी कोशिशें कर रहीं हैं। 15 जून को उन्होंने 22 विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी, जिसमें 17 दलों के नेता शामिल हुए। आम आदमी पार्टी, टीआरएस, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ने खुद को इस बैठक से अलग रखा। अब 21 जून को विपक्ष की बैठक है। इसकी अध्यक्षता शरद पवार करेंगे। 
 
President Election 2022 Bjp Most Discussed Candidates List From Anusuiya Uikey To Thawar Chand Gehlot News In Hindi
एनडीए के नेता - फोटो : अमर उजाला
एनडीए में किन नामों की हो रही चर्चा?
यह जानने के लिए हमने देश की राजनीति पर अच्छी पकड़ रखने वाले प्रो. अजय कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्होंने कहा, '2014 के बाद से भाजपा वही कर रही है, जो किसी ने सोचा नहीं होगा। जैसे 2017 में रामनाथ कोविंद को अचानक राष्ट्रपति और वैंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति चुना गया।उस वक्त तक इन दोनों नाम पर कोई चर्चा नहीं थी।
 
इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के दलित और उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू आंध्र प्रदेश के कम्मा परिवार से आते हैं। जिस वक्त रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनाए गए, उस वक्त वह बिहार के राज्यपाल थे। ऐसे में भाजपा किसी को भी उम्मीदवार बना सकती है।'

प्रो. अजय आगे कहते हैं, 'भाजपा के उम्मीदवारों के लिए यूं तो सटीक कह पाना ठीक नहीं होगा, हालांकि पार्टी के अंदर इन समय दस से ज्यादा नामों पर चर्चा चल रही है। इनमें पांच ऐसे नाम हैं, जिनपर सबसे ज्यादा मंथन जारी है।'
 
विज्ञापन
President Election 2022 Bjp Most Discussed Candidates List From Anusuiya Uikey To Thawar Chand Gehlot News In Hindi
थावरचंद गहलोत - फोटो : अमर उजाला
1. थावरचंद गहलोत : कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के नाम की काफी चर्चा है। गहलोत मध्य प्रदेश के दलित समुदाय से आते हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा लगातार दूसरी बार दलित वोटर्स को साधने के लिए दलित चेहरे पर दांव खेलना चाहती है। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed