15 जनवरी को आयोजित 72वां सेना दिवस इस मामले में खास रहा कि सैन्य इतिहास में पहली दफा एक महिला कैप्टन तान्या शेरगिल ने आर्मी परेड को लीड किया। तान्या गणतंत्र दिवस परेड में भी सेना की एक टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। साफ तौर पर यह पुरुषों के अत्यधिक वर्चस्व वाले क्षेत्रों में भी महिलाओं के बढ़ते दखल, प्रधानता और महत्व को बयां करता है। साइंस, मैनेजमेंट, एजुकेशन, उद्यमिता से लेकर कोई ऐसा सेक्टर नहीं है, जहां महिलाओं ने मेहनत, लगन और साहस के दम पर अपना सिक्का नहीं जमाया हो।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
1992 में महिला अधिकारियों को पहली दफा गैर-चिकित्सकीय कार्यों में प्रवेश की अनुमति मिली थी। इसके बाद लगातार उनकी भूमिका बढ़ती गई। 2007 में यूएन की शांति सेना में 105 भारतीय महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाओं को अब वायु सेना और नौसेना से लेकर सभी तरह की लड़ाकू बटालियनों में रखा जाता है। इस समय भारतीय सेना में 3 फीसदी, नौसेना में 2.8 फीसदी और वायु सेना में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 8.5 फीसदी तक हो गई है।
'हमारे पुरुष प्रधान समाज में तानिया ने जो कारनामा करके दिखाया है, वह ऐसे अनेक लोगों का भ्रम तोड़ेगा जो मानते हैं कि स्त्रियां पुरुषों का नेतृत्व नहीं कर सकती। भारतीय फौज ने तान्या को पुरुषों की टुकड़ी का नेतृत्व देकर फौज और समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है, जो अनुकरणीय है। भारतीय फौज और तान्या शेरगिल दोनों इसके लिए बधाई के पात्र हैं।'
निधि चौधरी, आईएएस
Trending Videos
जानिए कौन हैं कैप्टन तान्या शेरगिल
2 of 10
तान्या शेरगिल
- फोटो : Amar Ujala
मौका था 72वें थल सेना दिवस का, दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड मैदान में आयोजित परेड का नेतृत्व करती एक जोश में लवरेज युवा महिला सीना तान कर चलती नजर आ रही थी, वो कोई और नहीं तान्या शेरगिल थीं ।
सेना दिवस परेड के बाद गणतंत्र दिवस पर सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व और संचालन करेंगी
वह राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।
तान्या शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं। तान्या ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस में बीटेक किया है।
'तान्या शेरगिल जैसी महिलाओं को नेतृत्व करता देख, भविष्य बेहतर दिखता हैं, महिलाएं सब कुछ कर सकती हैं। '
अलंकृता सिंह, आईपीएस
विज्ञापन
विज्ञापन
तान्या को देशसेवा और सैन्य अनुशासन पारिवारिक विरासत में मिली
3 of 10
तान्या शेरगिल
- फोटो : Amar Ujala
तान्या शेरगिल एक ऐसे माहौल से निकलकर आती हैं जिसकी तीन पीढ़ी ने देश की सेना का मान बढ़ाया है। तान्या अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो सेना में भर्ती हुई हैं। उनके पिता तोपखाने (आर्टिलरी), दादा बख्तरबंद (आर्मर्ड) और परदादा सिख रेजिमेंट में पैदल सैनिक (इन्फेंट्री) के रूप में सेवा दे चुके हैं।
सेना में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक बनी कैप्टन तान्या
4 of 10
तान्या शेरगिल
- फोटो : Amar Ujala
तान्या इस बार गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षण का केंद्र रहेंगी वो पुरुषों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।
विज्ञापन
बचपन में पिता के हथियाराें से खेलती थीं तान्या शेरगिल
5 of 10
तान्या शेरगिल
- फोटो : Amar ujala
बचपन से परिवार का माहौल ही ऐसा रहा कि घर की आबो हवा में देश, देशभक्ति और वतन पर मर मिट जाने का जज्बा घुलता मिलता रहा। पिता सेना तो मां अध्यापिका रहीं, तो शिक्षा के साथ सेना के संस्कार अपने आप संस्कारों में आते गए।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X