सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   Meet Queen Of Dalal Street Rekha Jhunjhunwala Biography And Net worth in hindi

Rekha Jhunjhunwala: कौन हैं दलाल स्ट्रीट की क्वीन रेखा झुनझुनवाला, जानिए उनकी कुल संपत्ति और सफर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 17 Nov 2025 04:15 PM IST
सार

Rekha Jhunjhunwala: जानिए कैसे रेखा झुन झुनवाला ने बड़े-बुल्ल राकेश झुन झुनवाला की विरासत को संभाला, शेयर बाजार पर राज किया और बना दी अरबों की संपत्ति।

विज्ञापन
Meet Queen Of Dalal Street Rekha Jhunjhunwala Biography And Net worth in hindi
रेखा झुनझुनवाला - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय स्टॉक मार्केट की दुनिया में कई नाम हैं, लेकिन कुछ नाम दिल से जुड़ जाते हैं और रेखा झुन झुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) उनमें से एक हैं। वो न सिर्फ अपने स्वर्गीय पति राकेश झुनझुनवाला की विरासत संभाल रही हैं, बल्कि अपनी समझदारी और जोखिम लेने की हिम्मत से मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। रेखा झुमझुनवाला सिर्फ एक अरबपति महिला नहीं हैं, वे भारत में महिला सशक्तिकरण, वित्तीय बुद्धिमत्ता और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का प्रतीक हैं। उनका सफर हमें यह याद दिलाता है कि ज़रूरत है सिर्फ ज्ञान, धैर्य और आत्म-विश्वास की और बाकी बाज़ार खुद आपके कदमों का सम्मान करता है। आइए जानते हैं कौन हैं रेखा झुनझुनवाला, और कैसे वह बनी भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला।  

Trending Videos


रेखा झुनझुनवाला का जीवन परिचय

रेखा झुनझुनवाला भारत की सबसे पावरफुल निवेशकों में से एक हैं। उनका जन्म 1963 में हुआ था। रेखा झुनझुनवाला ने मुंबई विश्वविद्यालय से काॅमर्स से स्नातक की पढ़ाई की है। 1987 में उनका विवाह राकेश झुनझुनवाला से हुआ, जो भारतीय शेयर बाजार के “Big Bull” के नाम से मशहूर थे। उनकी तीन संतानें हैं। शादी के बाद रेखा शोहरत से दूर अपने पति के समर्थन और बच्चों के पालन पोषण तक सीमित रहीं। हालांकि जब उनके पति की मृत्यु हुई, तब रेखा ने पति की विरासत और फर्म को संभाला।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेखा का करियर और उपलब्धियां

रेखा एक सक्रिय और दिग्गज निवेशक हैं। उन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद उनकी स्टॉक पोर्टफोलियो संभाली और उसे और बढ़ाया। उनके पोर्टफोलियो के मुख्य हिस्सों में टाइटन कंपनी, स्टार हेल्थ , अलाइड एन्सोरेंस, मेट्रो ब्रांड्स और अन्य मूल्यवान कंपनियां शामिल हैं। 

वह Rare Enterprises को संभाल रही हैं। यह वही फर्म है जिसे उनके पति द्वारा शुरू किया गया था और अब रेखा उसमें प्रमुख भूमिका निभाती हैं। रेखा समाज सेवा में भी रुचि रखती हैं, वह Rare Family Foundation जैसी संस्थाओं से जुड़ी हैं। 

रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 

फाॅब्स के अनुसार, रेखा की नेट वर्थ लगभग 77,150 करोड़ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कुछ अवधि में 650 करोड़ रुपये मासिक लाभ जैसा प्रदर्शन किया। रेखा मुंबई  में अपने आलीशान मेंशन में रहती हैं जिसकी कीमत लगभग 370 करोड़ बताई जाती है।

महिलाओं के लिए प्रेरणा और सशक्तिकरण

रेखा झुनझुनवाला ने दिखाया कि शेयर बाजार सिर्फ पुरुष-दुनिया का खेल नहीं है बल्कि महिलाएं भी इसमें उत्कृष्ट योगदान दे सकती हैं। वे न सिर्फ सफल निवेशक हैं, बल्कि एक विज़नरी लीडर भी हैं, जिसने वित्तीय स्वायत्तता के माध्यम से महिलाओं को एक प्रेरणा दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed