सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   Meet Reita Faria India's First Miss World 1966 Life Journey And Inspiring Story in hindi

Reita Faria: ब्यूटी विद ब्रेन की असली मिसाल हैं रीता फारिया, मिस वर्ल्ड का ताज ठुकरा कर बनीं डाॅक्टर!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 19 Nov 2025 12:50 PM IST
सार

Reita Faria: ताज जीतने के बाद दुनिया उनके कदमों में थी। फिल्मों, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट हर तरफ से ऑफर आए। लेकिन रीता फारिया ने लंदन में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और एक सफल डॉक्टर और बाद में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में जीवन बिताया।

विज्ञापन
Meet Reita Faria India's First Miss World 1966 Life Journey And Inspiring Story in hindi
मिस वर्ल्ड रीता फारिया - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Reita Faria : सुंदरता के मंच पर जीतना आसान नहीं होता और जब यह जीत पूरी दुनिया के सामने भारतीय पहचान को नई ऊंचाई दे, तो यह इतिहास बन जाती है। रीता फारिया की कहानी ऐसी ही एक ऐतिहासिक गाथा है। 1966 में जब एक साधारण-सी भारतीय लड़की ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता, तब न सिर्फ भारत ने पहली बार दुनिया को अपनी खूबसूरती, गरिमा और बुद्धिमत्ता दिखाई, बल्कि भारतीय महिलाओं के लिए एक नई राह भी खुली। उस दौर में, जब मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स को समाज तिरछी नज़र से देखता था तब रीता फारिया ने साबित किया कि असली चमक सिर्फ चेहरे की नहीं,काबिलियत, आत्मविश्वास और मेहनत की होती है। यही वजह है कि आज भी उनका नाम भारतीय नारी शक्ति के सबसे उजले सितारों में चमकता है।
Trending Videos


रीता फारिया का जीवन परिचय

रीता फारिया का जन्म 23 अगस्त 1943 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय गोअन कैथोलिक परिवार में हुआ। बचपन से ही वह पढ़ाई में बेहद तेज थीं। उनके माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें और उन्होंने उसी लक्ष्य के साथ मेडिकल पढ़ाई शुरू की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लंबा कद, आत्मविश्वास और अनोखी करिश्माई पर्सनैलिटी ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में धकेल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रतियोगिता से बदला भारतीय इतिहास

रीता फारिया ने 1966 में मिस बॉम्बे प्रतियोगिता जीती। इसके बाद उन्हें फेमिना मिस इंडिया में मौका मिला, जिसमें उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए ताज हासिल किया। फिर मिस वर्ल्ड के मंच पर पहुंची, जहां उनका मुकाबला दुनिया भर की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं से हुआ। अपने सादे, आत्मविश्वासी और तेजस्वी अंदाज के साथ रीता फारिया ने न सिर्फ रैंप पर राज किया, बल्कि इंटरव्यू राउंड में अपनी बुद्धिमत्ता से जजों का दिल जीत लिया। इसी के साथ भारत ने पहली बार मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया।

यह जीत सिर्फ एक पेजेंट की जीत नहीं थी। यह भारतीय महिला की छवि को दुनिया भर में नई पहचान देने वाला पल था।

क्यों खास थी रीता फारिया की जीत?


रीता फारिया पहली भारतीय और पहली एशियाई महिला थीं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। जब उन्हें प्रतियोगिता के लिए विदेश जाना था, तब न तो उनके पास पासपोर्ट था और ना ही महंगे कपड़े और मेकअप का सामान। लेकिन दोस्तों से उधार कपड़े और मेकअप लेकर वह न केवल प्रतियोगिता में शामिल हुईं, बल्कि जीत भी हासिल की। सबसे प्रेरक बात यह कि जीत के बाद उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री के ऑफर ठुकराकर डॉक्टर बनने का सपना चुना। उन्होंने मिस वर्ल्ड को अंत नहीं, बल्कि शुरुआत माना। 

ताज जीतने के बाद दुनिया उनके कदमों में थी। फिल्मों, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट हर तरफ से ऑफर आए। लेकिन रीता फारिया ने लंदन में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और एक सफल डॉक्टर और बाद में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में जीवन बिताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed