{"_id":"68adc825e1da368759064119","slug":"top-headline-today-important-and-big-news-stories-updates-2025-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top News: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, यात्रा स्थगित; आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 जगहों पर ED का छापा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Top News: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, यात्रा स्थगित; आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 जगहों पर ED का छापा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Tue, 26 Aug 2025 08:13 PM IST
विज्ञापन
दिन की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदाओं ने हालात गंभीर कर दिए हैं। कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत और 14 घायल हुए। एनडीआरएफ और पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी है, वहीं यात्रा को रोक दिया गया है। डोडा जिले के थाथरी उपमंडल में बादल फटने से 10 से अधिक घर तबाह हो गए और तीन की मौत हो गई। रक्षा मोर्चे की बात करें तो, भारतीय नौसेना को एक बड़ी ताकत मिली जब INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को सेवा में शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापत्तनम में इन्हें नौसेना को सौंपा। वहीं राजनीति में बिहार के मधुबनी में राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा के दौरान भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया और अमित शाह के "50 साल सरकार" वाले बयान को अजीब बताया। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। इस बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा ने इसे बहनों का अपमान बताया। व्यापार जगत में अमेरिकी टैरिफ के चलते तिरुपुर, नोएडा और सूरत की निर्यात इकाइयों ने उत्पादन रोक दिया। 27 अगस्त से अमेरिकी शुल्क 50% तक बढ़ने जा रहा है, जिससे लागत प्रतिस्पर्धा बिगड़ गई है। वहीं, निक्की हत्याकांड में नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों परिवार अंतिम संस्कार में साथ दिखे, जिससे मामला और उलझ गया। क्रिकेट में मनोज तिवारी ने धोनी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केवल पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट किया। दिल्ली में ईडी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापा मारा। फिल्म जगत में आलिया भट्ट अपने नए घर की तस्वीरें वायरल होने पर भड़क उठीं और इसे प्राइवेसी और सिक्योरिटी का उल्लंघन बताया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Trending Videos
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन
- फोटो : ANI
Katra Landslide: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन, पांच की मौत, 14 घायल; यात्रा स्थगित
कटड़ा में भारी बारिश के चलते माता श्री वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास मंगलवार को भूस्खलन हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हो गए हैं। करीब छह लोग घायल हो गए और कुछ के दबे होने की आशंका है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए भूस्खलन होने की जानकारी साझा की है। भूस्खलन के बाद बड़े स्तर पर राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। रियासी पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ अलर्ट मोड पर हैं। पढ़ें पूरी खबर
कटड़ा में भारी बारिश के चलते माता श्री वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास मंगलवार को भूस्खलन हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हो गए हैं। करीब छह लोग घायल हो गए और कुछ के दबे होने की आशंका है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए भूस्खलन होने की जानकारी साझा की है। भूस्खलन के बाद बड़े स्तर पर राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। रियासी पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ अलर्ट मोड पर हैं। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
डोडा में बादला फटा
- फोटो : अमर उजाला
Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, 10 से अधिक घर हुए तबाह; अब तक तीन लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मच गई है। 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये बादल डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में फटा है। जहां अचानक से तबाही मच गई है। इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। किश्तवाड़ जिले और डोडा के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मच गई है। 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये बादल डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में फटा है। जहां अचानक से तबाही मच गई है। इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। किश्तवाड़ जिले और डोडा के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि।
- फोटो : अमर उजाला
INS उदयगिरि-हिमगिरि: नौसेना में शामिल हुए दो नए युद्धपोत, इनमें लगे हैं ब्रह्मोस-टॉरपीडो, जानें ये कितने घातक
भारतीय नौसेना में मंगलवार को दो नए युद्धपोतों को एक साथ सेवा में शामिल कर लिया। नीलगिरि क्लास के स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट- आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक कार्यक्रम के दौरान नौसेना को सौंपा। इन जबरदस्त तेज और आधुनिक फ्रिगेट्स को दो अलग-अलग शिपयार्ड कंपनियों की तरफ से बनाया गया है। इसके बावजूद इनकी खूबियों में ज्यादा अंतर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय नौसेना में मंगलवार को दो नए युद्धपोतों को एक साथ सेवा में शामिल कर लिया। नीलगिरि क्लास के स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट- आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक कार्यक्रम के दौरान नौसेना को सौंपा। इन जबरदस्त तेज और आधुनिक फ्रिगेट्स को दो अलग-अलग शिपयार्ड कंपनियों की तरफ से बनाया गया है। इसके बावजूद इनकी खूबियों में ज्यादा अंतर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
राहुल गांधी
- फोटो : Facebook
वोट अधिकार यात्रा: 'चोर की तरह वोट चोरी कर BJP खामोश', मधुबनी में बोले राहुल गांधी; शाह के बयान को बताया अजीब
आठवें दिन राहुल गांधी का काफिला लगभग दो घंटे की देरी से मधुबनी पहुंचा। इस दौरान महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने दल के झंडे लेकर मौजूद रहे। इस दौरान राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि भाजपा की सरकार एक बार नहीं बल्कि 40 से 50 साल तक चलेगी। पढ़ें पूरी खबर
आठवें दिन राहुल गांधी का काफिला लगभग दो घंटे की देरी से मधुबनी पहुंचा। इस दौरान महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने दल के झंडे लेकर मौजूद रहे। इस दौरान राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि भाजपा की सरकार एक बार नहीं बल्कि 40 से 50 साल तक चलेगी। पढ़ें पूरी खबर