सब्सक्राइब करें

Top News: देश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का कहर, युद्धपोत अंजदीप नौसेना में शामिल; सुर्खियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 23 Dec 2025 06:20 AM IST
विज्ञापन
top headline today important and big news stories updates
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
घने कोहरे ने देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित किया है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी जारी है। अगले पांच दिनों तक कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और हिमपात के आसार हैं। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौसेना के लिए नए और बड़े युद्धपोत बनाने की योजना का एलान किया। वहीं, भारतीय नौसेना को स्वदेशी रूप से निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत अंजदीप मिला। यह पोत नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमता और तटीय सुरक्षा को बढ़ाएगा। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली शांति वार्ता में ठोस प्रगति हुई है। इधर, न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री ने भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर ऐतराज जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बर्लिन में कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है और विपक्ष इसका प्रतिरोध कर रहा है। मैक्सिको की नौसना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जो दो लोगों के मरने की आशंका है। वहीं, बीसीसीआई ने घरेलू महिला क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों की फीस में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की घोषणा की। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Trending Videos
top headline today important and big news stories updates
बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
Weather: देश के अधिकतर हिस्सों में कोहरे की मार, कश्मीर से उत्तराखंड तक अगले पांच दिन बारिश और हिमपात के आसार
उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर जारी है। मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में भी विशेषकर सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया है। साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच लगातार अंतर कम होने से मैदानी इलाकों में गलन बढ़ने लगी है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। ओडिशा में कम से कम नौ जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। अगले पांच दिनों तक इन क्षेत्रों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
top headline today important and big news stories updates
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई
US: ट्रंप ने नौसेना के लिए नए युद्धपोत बनाने की योजना का किया एलान; फिर दोहराया भारत-PAK संघर्ष रोकने का दावा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसेना के लिए एक नए और बड़े युद्धपोत के निर्माण की महत्वकांक्षी योजना का एलान किया। इसे उन्होंने 'बैटलशिप' कहा है। यह योजना उनके उस विचार का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक गोल्डन फ्लीट बनाना चाहते हैं। फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ये सबसे तेज, सबसे बड़े और अब तक बने किसी भी युद्धपोत से सौ गुना ज्यादा ताकतवर होंगे। ट्रंप के मुताबिक यह जहाज द्वितीय विश्व युद्ध के दौर के आयोवा-श्रेणी के युद्धपोत से ज्यादा लंबा और बड़ा होगा। इसमें हाइपरसोनिक मिसाइलें, रेल गन और हाई-पावर लेजर लगाए जाएंगे, जो सभी ऐसी तकनीकें हैं जिन पर नौसेना अभी काम कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
top headline today important and big news stories updates
स्वदेशी निर्मित पोत नौसेना में शामिल - फोटो : एक्स/भारतीय नौसेना
Indian Navy: नौसेना को मिला स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पनडुब्बी रोधी पोत अंजदीप; बढ़ी ताकत
पनडुब्बी रोधी युद्धपोत अंजदीप सोमवार को चेन्नई में नौसेना के हवाले कर दिया गया। यह जहाज कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया है। कंपनी ऐसे आठ पनडुब्बी रोधी युद्धपोत बना रही है जिनमें से अंजदीप तीसरा है। इस युद्धपोत से नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता में वृद्धि होगी। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
top headline today important and big news stories updates
वोलोदिमीर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति - फोटो : एक्स @ZelenskyyUa
Russia-Ukraine War: जेलेंस्की बोले- अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति वार्ता में हुई ठोस प्रगति, चुनौतियां बरकरार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी की अगुवाई में जारी शांति वार्ता में ठोस प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि रूस के साथ शांति समझौते के लिए अमेरिका की ओर से तैयार किए गए प्रारंभिक प्रस्तावों में कीव की कई मांगें शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि करीब चार साल से जारी इस युद्ध में दोनों पक्ष शायद हर चीन नहीं पा सकेंगे, जो वे इस समझौते में चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed