सब्सक्राइब करें

टॉप मॉडल्स और एक्ट्रेस रहीं हैं ट्रंप की पत्नियां, 3 शादियों के बाद आज ऐसी है फैमिली लाइफ

Rama Solanki रमा सोलंकी
Updated Thu, 20 Feb 2020 12:09 PM IST
सार

टॉप मॉडल्स और एक्ट्रेस रहीं हैं ट्रंप की पत्नियां
डोनाल्ड ट्रंप का ग्लैमरस लाइफस्टाइल 
जानिए ट्रंप की फैमिली लाइफ 
 

विज्ञापन
Top models have been Donald Trump's wives,current family looks like after 3 marriages
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फैमिली लाइफ - फोटो : Amar Ujala

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी भारत यात्रा कई कारणों से सुर्खियों में है। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत का दौरा है। अहमदाबाद में 24 फरवरी को उनके स्वागत की तैयारियों और लाखों लोगों की संभावित उपस्थिति के बीच उनकी मुलाकात से जुड़े किस्से एक बार फिर सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप एक उद्योगपति रहे हैं और ग्लैमर की दुनिया से उनका रिश्ता काफी पुराना रहा है। जिन चर्चित महिलाओं से उनके ताल्लुक की कहानियों ने सुर्खियां बटोरीं, उनमें से कुछ हैं- गैबरीला सबेतिनी, कार्ला ब्रूनी, रोवेने ब्रिवेर, मार्ला मेपल्स और कारा यंग। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप की ग्लैमरस लाइफस्टाइल के बारे में,

loader
Trending Videos

डोनाल्ड ट्रंप और उनका लाइफस्टाइल

Top models have been Donald Trump's wives,current family looks like after 3 marriages
डोनाल्ड ट्रंप फैमिली लाइफ - फोटो : Amar Ujala
डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक तीन शादियां की,
  • पहली पत्नी - इवाना जेल्वीकोवा उर्फ इवाना ट्रंप। 
  • इवाना जेल्वीकोवा पेशे से ओलंपिक खिलाड़ी थीं।
  • साल 1977 में उन्होंने इवाना जेल्वीकोवा से विवाह किया।
  • इवाना जेल्वीकोवा से उन्हें तीन बच्चें हैं, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका और एरिक।

दूसरी पत्नी - 1993 में मार्ला मैपल्स से शादी की।
  • मार्ला मेपल्स अभिनेत्री हैं।
  • मार्ला मेपल्स से उन्हें एक बेटी टिफनी है।

तीसरी पत्नी-डोनाल्ड ट्रंप ने 1995 में तीसरी शादी मेलानिया से की।
  • मेलानिया ट्रंप पेशे से मॉडल हैं।
  • मेलानिया से डोनाल्ड ट्रंप को एक बेटा बैरन है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप का ग्लैमर की दुनिया से रिश्ता

Top models have been Donald Trump's wives,current family looks like after 3 marriages
इवाना जेल्वीकोवा उर्फ इवाना ट्रंप - फोटो : Amar Ujala
इवाना ट्रंप  (1977-1991)

डोनाल्ड ट्रंप और इवाना ट्रंप की शादी 7 अप्रैल 1977 में हुई थी। दोनों केवल जीवनसाथी ही नहीं बल्कि बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। जब ट्रंप ने इवाना से शादी की तब यह जोड़ा ग्लैमर की दुनिया में बहुत प्रसिद्ध हुआ। डोनाल्ड ट्रंप की जिंदगी में इस बीच मार्ला मेपल्स की एंट्री हुई और डोनाल्ड ट्रंप और इवाना के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। वर्ष 1991 में दोनों का तलाक हो गया, साथ ही इवाना, डोनाल्ड ट्रंप की आधी संपत्ति की मालकिन बन गईं। दोनों के तीन बच्चे हैं।
 
इवाना ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी हैं

ट्रंप ग्रैंड ग्लैमर: गैबरीला सबेतिनी  (1989)

Top models have been Donald Trump's wives,current family looks like after 3 marriages
गैबरीला सबेतिनी - फोटो : Amar Ujala
गैबरीला सबेतिनी  (1989)
1989 में डोनाल्ड ट्रंप और गैबरीला सबेटिनी के अफेयर्स के चर्चे जमकर चल रहे थे। उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप इवाना ट्रंप के साथ शादी के बंधन में भी थे। दोनों की रिलेशनशिप की चर्चा जितनी तेजी से हुई उतनी ही तेजी से खत्म भी हो गई।
विज्ञापन

ट्रंप ग्रैंड ग्लैमर: कार्ला ब्रूनी (1991)

Top models have been Donald Trump's wives,current family looks like after 3 marriages
कार्ला ब्रूनी - फोटो : Amar Ujala
कार्ला ब्रूनी जब मिग जेगर से अलग हुईं तब उनकी नजदीकियां डोनाल्ड ट्रंप के साथ बढ़ गई। यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका। कार्ला ब्रूनी ने एक बार अपने एक वक्तव्य में अपने रिश्तों का खंडन करते हुए कहा था, "यह झूठ है और मैं इस बात पर शर्मिंदा हूं, मैंने उससे सिर्फ एक बार पार्टी में मुलाकात की थी, उसके बाद मैं उससे कभी नहीं मिली हूं"
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed