सब्सक्राइब करें

2 करोड़ रुपये से भी महंगी है PM Modi की ये कार, अब तक हजारों लोग खा चुके हैं 'धोखा'

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: श्रीधर मिश्रा Updated Thu, 20 Feb 2020 11:49 AM IST
विज्ञापन
pm narendra modi has some collest cars including toyota land cruiser and lexani toyota land cruiser
PM Narendra Modi: Toyota Land Cruiser - फोटो : Social Media

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की होने वाली मुलाकात इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। US President Donald Trump भारत में 24 फरवरी को आ रहे हैं। भारत में उनके भव्य स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में हमने आपको Donald Trump और PM Narendra Modi की ताकतवर कारों के बारे में बताया था, लेकिन आज हम आपको PM Modi की एक ऐसी गाड़ी के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर काफी लोग धोखा खा चुके हैं। दरअसल यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दमदार शख्सियत का नतीजा है कि उनकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर लीडर्स में की जाती है। PM Narendra Modi की लोकप्रियता दुनिया के हर देशों में देखने को मिलती है। उनके करिशमाई व्यक्तित्व का ही नतीजा है कि उन्हें करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। ऐसे में आज हम आपको प्रधानमंत्री मोदी की उस कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर शायद आप भी धोखा खा चुके होंगे। तो डालते हैं इस कार पर एक नजर,  

Trending Videos
pm narendra modi has some collest cars including toyota land cruiser and lexani toyota land cruiser
PM Narendra Modi's New Toyota Land Cruiser - फोटो : DD NEWS

जब नई Toyota Land Cruiser के साथ दिखे PM Narendra Modi 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को कुछ महीनों पहले नई Toyota Land Cruiser के साथ देखा गया था। दरअसल कुछ महीने पहले जब पीएम मोदी अपनी थाईलैंड यात्रा से भारत वापस आए, तो उन्हें नई Toyota Land Cruiser में बैठते हुए देखा गया था।

कितनी महंगी है PM Modi की नई Toyota Land Cruiser?

Toyota Land Cruiser की नई जेनरेशन वाली कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये है। हालांकि, इसकी ऑन-रोड कीमत 2 करोड़ रुपये हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए यह साफ है वो Toyota Land Cruiser के रेगुलर मॉडल में नहीं बल्कि, कस्टमाइज मॉडल में चलते हैं। PM मोदी Toyota Land Cruiser के ऑर्मर्ड कार में चलते हैं। सीधी भाषा में कहें तो पीएम मोदी की इस कार पर ग्रेनेड और गोलियों का कोई भी असर नहीं पड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
pm narendra modi has some collest cars including toyota land cruiser and lexani toyota land cruiser
PM Narendra Modi's New Toyota Land Cruiser - फोटो : DD NEWS

PM Modi की सुरक्षा के लिए क्या है इसमें खास?

Toyota ऑर्मर्ड गाड़ी नहीं बनाती है। ऐसे में PM Modi की सुरक्षा को देखते हुए Toyota Land Cruiser के आर्मर्ड मॉडल को किसी बाहरी एजेंसी के जरिए बनाया गया होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कई खतरनाक और खुफिया फीचर्स दिए गए हैं। इस कार पर ग्रैनेड, गोलियों के साथ माइन्स और कैमिकल हमले का भी असर नहीं पड़ता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mercedes-Benz, Land Rover और BMW जैसी कंपनियां अपनी आर्मर्ड गाड़ियां बनाती हैं। इनमें से कई कारों का इस्तेमाल पीएम मोदी भी करते हैं। 

इन बातों का जवाब नहीं है किसी के पास

PM Modi की नई Toyota Land Cruiser एक ऑर्मर्ड कार है। इसमें पीएम मोदी की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। ऐसे में इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगी। हालांकि, इसकी कीमत और खुफिया फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

बाहुबली है PM Narendra Modi की नई Toyota Land Cruiser

नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 262 Bhp की ताकत और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

 

pm narendra modi has some collest cars including toyota land cruiser and lexani toyota land cruiser
PM Narendra Modi's New Toyota Land Cruiser - फोटो : Social Media

PM Narendra Modi की Lexani Toyota land Cruiser से खाते हैं धोखा?

Toyota Land Cruiser कंपनी की भारत में सबसे महंगी कार है। इसमें 4.5-लीटर का V8 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 262 PS की ताकत और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक ऑर्मर्ड कार जिसमें कई खुफिया फीचर्स दिए गए हैं। इस कार पर ग्रैनेड और हैंडगन का असर नहीं होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक PM Modi जिस कस्टमाइज आर्मड कार पर चलते हैं उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। दरअसल ज्यादा तर लोग नई Toyota Land Cruiser को Lexani Toyota land Cruiser ही समझते हैं जबकि, ये दोनों कारें अलग हैं। 

हवा से बात करती है Lexani Toyota land Cruiser

Lexani Toyota land Cruiser महज 6.8 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।  इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed