श्रीलंका में महीनों से सुलग रहे गुस्से का लावा शनिवार को अचानक फूट पड़ा तो लगा पूरा देश कोलंबो में सड़कों पर उमड़ पड़ा। इसके साथ ही सत्ता से चिपके बैठे राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति भवन छोड़कर भागना पड़ा। वहीं, राजस्थान के उदयपुर में बीते 28 जून हुई कन्हैयालाल की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मुस्लिम समुदाय से खुलकर विरोध करने की अपील की है। साथ ही बकरीद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
गलत आर्थिक नीतियों और भ्रष्टाचार से बदहाल हुआ श्रीलंका, आरएसएस ने मुस्लिमों से की यह अपील, पढ़ें अहम समाचार
गलत आर्थिक नीतियों और भ्रष्टाचार से बदहाल हुआ श्रीलंका
श्रीलंका में महीनों से सुलग रहे गुस्से का लावा शनिवार को अचानक फूट पड़ा तो लगा पूरा देश कोलंबो में सड़कों पर उमड़ पड़ा। इसके साथ ही सत्ता से चिपके बैठे राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति भवन छोड़कर भागना पड़ा। सुरक्षा में तैनात हजारों सैन्य और पुलिस जवान भी वहां से भाग निकले। राजधानी कोलंबो में जमा लाखों प्रदर्शनकारियों ने कहा, बदलाव के जिस वक्त का हम इंतजार कर रहे थे, वो आ गया है। गोतबाया के भागने से जनता में खुशी है और गुस्सा कुछ कम हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
आरएसएस ने मुस्लिमों से की यह अपील
राजस्थान के उदयपुर में बीते 28 जून हुई कन्हैयालाल की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मुस्लिम समुदाय से खुलकर विरोध करने की अपील की है। झुंझुनू स्थित खेमी के शक्ति मंदिर परिसर में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक के पूर्ण होने पर शनिवार को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ लोकभावना का भी ध्यान रखना चाहिए।
पढ़ें पूरी खबर...
Bakrid 2022 : यूपी में 11 जिले संवेदनशील
बकरीद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके लिए जिलों के अफसरों को सेक्टर स्कीम लागू कर प्रबंधन करने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के साथ साथ संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जम्मू-कश्मीर के डोडा के ठाठरी में बादल फटा
मानसून की बारिश तबाही मचा रही है। डोडा जिले के ठाठरी इलाके में शुक्रवार की देर रात तीन बजे बादल फटने से पानी के साथ मलबा ठाठरी कस्बे के अंदर घुस गया। मलबे में कई वाहन दब गए। दुकानों और घरों के भीतर पानी चला गया, इससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। पढ़ें पूरी खबर...