इंतजार खत्म हो गया है, आज दिल्ली को नया मेयर मिलने की पूरी उम्मीद है। हंगामे के कारण निगम सदन की तीन कार्यवाही बेनतीजा रही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब मेयर चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। वहीं, एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार-2 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट प्रस्तुत करेगी। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Top News: दिल्ली को आज मिलेगा नया मेयर, शिवसेना के नाम-चिह्न को लेकर उद्धव गुट की याचिका पर SC में सुनवाई
दिल्ली को आज मिलेगा नया मेयर
इंतजार खत्म हो गया है, बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिलने की पूरी उम्मीद है। हंगामे के कारण निगम सदन की तीन कार्यवाही बेनतीजा रही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब मेयर चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।
पढ़ें पूरी खबर...
शिवसेना के नाम-चिह्न को लेकर उद्धव गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। मंगलवार को सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष उद्धव गुट की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने याचिका पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। कोर्ट ने कहा था कि वह बुधवार दोपहर 3.30 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगा।
पढ़ें पूरी खबर...
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज पेश करेंगे यूपी का बजट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार-2 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट प्रस्तुत करेगी। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। बजट में एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, शिक्षा, युवा व रोजगार पर अधिक केंद्रित रहने की उम्मीद है।
पढ़ें पूरी खबर...
आज से शुरू होगा यूएनजीए का आपात सत्र
आज से शुरू होने वाले आपात सत्र में सभी की निगाहें इस पर होंगी कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 देश उस प्रस्ताव पर कैसे मतदान करते हैं जो रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता और स्थायी शांति पर जोर देगा। वहीं, फ्रांस भारत को यूक्रेन में एक साल से जारी रूसी युद्ध पर अपना रुख बदलने के लिए राजी करने के लिए बातचीत कर रहा है। राजनयिक सूत्रों के अनुसार, फ्रांस ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से इस सप्ताह पेश किए जाने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के प्रस्ताव पर मतदान करने का आग्रह किया है।
पढ़ें पूरी खबर...