सुप्रीम कोर्ट में कल फिर नए वक्फ कानून की वैधता पर सुनवाई होगी। वहीं, स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन की तैनाती की खबरों को सेना ने खारिज किया और बताया कि मंदिर परिसर में कोई हथियार नहीं लगाए गए। उधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर निशाना साधते हुए इसे छोटा सा युद्ध करार दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों का सफाया किया और पाकिस्तान की सेना को घुटनों पर ला दिया। वहीं, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और अजीम प्रेमजी को टाइम पत्रिका की परोपकार के क्षेत्र में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया। आईपीएल 2025 का फाइनल अब कोलकाता की जगह अहमदाबाद में खेला जाएगा। प्रोफेसर अली खान को सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल पद पर पदोन्नत किया। उधर, ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से कुख्यात देवेंद्र शर्मा को फिर से गिरफ्तार किया गया। उस पर 100 से ज्यादा हत्याओं आरोप है। ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि परेश रावल बिना बताए शूटिंग छोड़कर चले गए। अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें...
Top News: वक्फ कानून पर कल सुनवाई; खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया छोटा युद्ध; दिनभर की बड़ी खबरें
वक्फ कानून पर कल फिर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के लिए मजबूत मामला पेश करने की जरूरत
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की सांविधानिक वैधता को चुनौती वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कानून को लेकर अंतरिम आदेश पारित करने को लेकर तीन घंटे तक सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस जॉर्ज ऑगस्टीन मसीह की पीठ ने कहा कि प्रत्येक कानून के पक्ष में संवैधानिकता की अवधारणा’ होती है। अंतरिम राहत के लिए आपको बहुत मजबूत और स्पष्ट मामला बनाना होगा, अन्यथा संवैधानिकता की अवधारणा बनी रहेगी। पढ़ें पूरी खबर
'स्वर्ण मंदिर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन', भारतीय सेना ने दी जानकारी
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन की तैनाती को लेकर भारतीय सेना ने जानकारी दी। सेना ने कहा कि दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के परिसर में कोई एयर डिफेंस गन तैनात नहीं की गई थी। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि स्वर्ण मंदिर प्रबंधन ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल खतरों से निपटने के लिए सेना को मंदिर के भीतर एयर डिफेंस गन तैनात करने की अनुमति दी है। पढ़ें पूरी खबर
पहलगाम आतंकी हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र को घेरा, ऑपरेशन सिंदूर को बताया 'छोटा सा युद्ध'
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को छोटा सा युद्ध बताया। कर्नाटक में कांग्रेस की समर्पण-संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम में 26 लोग इसलिए मारे गए क्योंकि मोदी सरकार ने वहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। मोदी कश्मीर नहीं गए क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। केंद्र सरकार ने पर्यटकों से पहलगाम न जाने के लिए क्यों नहीं कहा? अगर उन्हें बताया गया होता, तो 26 लोगों की जान बचाई जा सकती थी। ऑपरेशन सिंदूर तो छोटा सा युद्ध है। पढ़ें पूरी खबर
राजनाथ सिंह बोले: हमारी सेना ने आतंकियों का जड़ से सफाया किया, पाकिस्तान की सेना घुटनों पर आई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल के कार्यक्रम में कहा कि हम सीमा पार आतंकियों का इलाज करते हैं। एक महीने पहले इस कार्यक्रम में आने की सहमति दी थी। परिस्थितियों की वजह से लग नहीं रहा था कि आना संभव होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी सेना ने बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया किया। पढ़ें पूरी खबर