दुनिया का सबसे खतरनाक और आधुनिक लड़ाकू विमान कहलाने वाले एफ-35 की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारतीय ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई है। अमेरिका की दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड ने अपने मल्टी-बिलियन डॉलर कार्यक्रम के तहत भारत की मदद करने की पेशकश की है। लॉकहीड एकतरफ भारत को अगली पीढ़ी का एडवांस मल्टी रोल कांबेट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) तैयार करने में मदद देगी, वहीं स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को भी और ज्यादा घातक बनाने का तरीका सुझाएगी।
तेजस को और घातक बनाने में मदद देगी दुनिया का सबसे खतरनाक विमान बनाने वाली कंपनी
- अमेरिका की लड़ाकू विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने दिया है भारत को प्रस्ताव
भारतीय वायुसेना को एफ-21 विमान बेचना चाहती है कंपनी
भारतीय वायुसेना की तरफ से 118 नए लड़ाकू विमानों की खरीद करने के आसार देखते हुए हाल ही में लॉकहीड मार्टिन ने उसे एफ-21 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू की है। विवेक लाल का मानना है कि यह भारतीय वायुसेना के लिए बेहद आकर्षक विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा, अमेरिकी जेट विमान का चयन भारत को 165 अरब डॉलर कीमत वाले वैश्विक एयरोस्पेस इको-सिस्टम से जोड़ देगा। उन्होंने कहा, एक बार आप एफ-21 सरीखा प्लेटफार्म हासिल कर लेंगे तो यह उन भावी विमानों के लिए उस दीर्घकालिक साझेदारी की शुरुआत होगी, जिन्हें भारत विकसित करना चाहता है।
भारत में ही करेगी विमानों का निर्माण
वायुसेना को 114 विमान बेचने के 18 अरब डॉलर कीमत वाले सौदे के बदले लॉकहीड मार्टिन कंपनी भारत को एफ-21 विमान देने के साथ ही यहीं पर अपना निर्माण संयंत्र स्थापित करने का भी वादा कर रही है। साथ ही उसने यह भी कहा है कि यदि भारत उसे यह अनुबंध देता है तो वह किसी दूसरे देश को अपना यह लड़ाकू विमान उपलब्ध नहीं कराएगी।
पाकिस्तानी एफ-16 से 40 फीसदी उन्नत है एफ-21
लॉकहीड मार्टिन का दावा है कि एफ-21 विमान हथियार पैकेज के हिसाब से पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमान से 40 फीसदी ज्यादा उन्नत है। उसके मुताबिक, इस विमान में करीब 138 तरह के हथियार पैकेज हैं, जिसमें अमेरिकी सरकार की मंजूरी के बाद भारतीय आवश्यकताओं के हिसाब से और ज्यादा बढ़ोतरी की जा सकती है। विवेक लाल का दावा है कि एफ-21 दुनिया का इकलौता विमान है, जिसमें परंपरागत ईंधन क्षमता के साथ ही ईंधन भरने के लिए हॉज एंड ड्रॉग सुविधा भी मौजूद है।
पिछले साल चालू किया भारत ने सबसे बड़ा विमान सौदा
भारतीय वायुसेना ने पिछले साल अप्रैल में 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफआई) निकाला था। करीब 18 अरब डॉलर के इस सौदे को हालिया सालों में दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य खरीद माना जा रहा है। इस सौदे को हासिल करने के लिए लॉकहीड के एफ-21 विमान के अलावा रूसी मिग-35 विमान, साब का ग्रिपन विमान, दसॉल्ट एविएशन का राफेल, बोइंग का एफ/ए-18 और यूरोफाइटर का टायफून विमान शामिल हैं। लेकिन लॉकहीड के उपाध्यक्ष विवेक लाल का दावा है कि एफ-21 किसी भी दोहरे इंजन वाले विमान के मुकाबले 30-40 फीसदी कम लागत में उपलब्ध हो सकता है।