सब्सक्राइब करें

तेजस को और घातक बनाने में मदद देगी दुनिया का सबसे खतरनाक विमान बनाने वाली कंपनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: योगेश साहू Updated Fri, 14 Feb 2020 02:57 AM IST
सार

  • अमेरिका की लड़ाकू विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने दिया है भारत को प्रस्ताव 

विज्ञापन
worlds most dangerous aircraft maker company Lockheed Martin will help to make Tejas more deadly
विमान तेजस

दुनिया का सबसे खतरनाक और आधुनिक लड़ाकू विमान कहलाने वाले एफ-35 की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारतीय ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई है। अमेरिका की दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड ने अपने मल्टी-बिलियन डॉलर कार्यक्रम के तहत भारत की मदद करने की पेशकश की है। लॉकहीड एकतरफ भारत को अगली पीढ़ी का एडवांस मल्टी रोल कांबेट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) तैयार करने में मदद देगी, वहीं स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को भी और ज्यादा घातक बनाने का तरीका सुझाएगी।



अमेरिकी कंपनी ने यह प्रस्ताव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी 24-25 फरवरी को पहली बार भारत दौरे पर आने से ठीक पहले दिया है। इस दौरे के दौरान दोनों सामरिक साझेदार देशों के बीच अपने रक्षा व सैन्य सहयोग को और ज्यादा बढ़ाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। इस दौरे से पहले लॉकहीड मार्टिन के उपाध्यक्ष विवेक लाल ने कहा, कंपनी भारत को तेजस लड़ाकू विमान को आगे विकसित करने और साथ ही अगली पीढ़ी का विमान बनाने वाले 5 अरब डॉलर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में मदद करने के लिए ‘पूरी तरह’ तैयार है। हालांकि उन्होंने अपनी कंपनी की तरफ से मदद के प्रस्ताव का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

Trending Videos
worlds most dangerous aircraft maker company Lockheed Martin will help to make Tejas more deadly
Light Combat Aircraft Tejas  - फोटो : ANI

भारतीय वायुसेना को एफ-21 विमान बेचना चाहती है कंपनी
भारतीय वायुसेना की तरफ से 118 नए लड़ाकू विमानों की खरीद करने के आसार देखते हुए हाल ही में लॉकहीड मार्टिन ने उसे एफ-21 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू की है। विवेक लाल का मानना है कि यह भारतीय वायुसेना के लिए बेहद आकर्षक विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा, अमेरिकी जेट विमान का चयन भारत को 165 अरब डॉलर कीमत वाले वैश्विक एयरोस्पेस इको-सिस्टम से जोड़ देगा। उन्होंने कहा, एक बार आप एफ-21 सरीखा प्लेटफार्म हासिल कर लेंगे तो यह उन भावी विमानों के लिए उस दीर्घकालिक साझेदारी की शुरुआत होगी, जिन्हें भारत विकसित करना चाहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
worlds most dangerous aircraft maker company Lockheed Martin will help to make Tejas more deadly
तेजस विमान में सवार होते हुए थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत - फोटो : PTI

भारत में ही करेगी विमानों का निर्माण
वायुसेना को 114 विमान बेचने के 18 अरब डॉलर कीमत वाले सौदे के बदले लॉकहीड मार्टिन कंपनी भारत को एफ-21 विमान देने के साथ ही यहीं पर अपना निर्माण संयंत्र स्थापित करने का भी वादा कर रही है। साथ ही उसने यह भी कहा है कि यदि भारत उसे यह अनुबंध देता है तो वह किसी दूसरे देश को अपना यह लड़ाकू विमान उपलब्ध नहीं कराएगी।

worlds most dangerous aircraft maker company Lockheed Martin will help to make Tejas more deadly
Brahmos NG on Tejas - फोटो : Social Media

पाकिस्तानी एफ-16 से 40 फीसदी उन्नत है एफ-21
लॉकहीड मार्टिन का दावा है कि एफ-21 विमान हथियार पैकेज के हिसाब से पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमान से 40 फीसदी ज्यादा उन्नत है। उसके मुताबिक, इस विमान में करीब 138 तरह के हथियार पैकेज हैं, जिसमें अमेरिकी सरकार की मंजूरी के बाद भारतीय आवश्यकताओं के हिसाब से और ज्यादा बढ़ोतरी की जा सकती है। विवेक लाल का दावा है कि एफ-21 दुनिया का इकलौता विमान है, जिसमें परंपरागत ईंधन क्षमता के साथ ही ईंधन भरने के लिए हॉज एंड ड्रॉग सुविधा भी मौजूद है।

विज्ञापन
worlds most dangerous aircraft maker company Lockheed Martin will help to make Tejas more deadly
एलसीए तेजस - फोटो : Tejas Website

पिछले साल चालू किया भारत ने सबसे बड़ा विमान सौदा
भारतीय वायुसेना ने पिछले साल अप्रैल में 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफआई) निकाला था। करीब 18 अरब डॉलर के इस सौदे को हालिया सालों में दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य खरीद माना जा रहा है। इस सौदे को हासिल करने के लिए लॉकहीड के एफ-21 विमान के अलावा रूसी मिग-35 विमान, साब का ग्रिपन विमान, दसॉल्ट एविएशन का राफेल, बोइंग का एफ/ए-18 और यूरोफाइटर का टायफून विमान शामिल हैं। लेकिन लॉकहीड के उपाध्यक्ष विवेक लाल का दावा है कि एफ-21 किसी भी दोहरे इंजन वाले विमान के मुकाबले 30-40 फीसदी कम लागत में उपलब्ध हो सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed