श्रीनगर में रमजान के पाक महीने के आखिरी शुक्रवार को जुमे-उल-विद की नमाज अदा की गई। इस दौरान हजरतबल दरगाह पर हजारों रोजेदार दोपहर की नमाज में शामिल हुए। आखिरी जुमे (शुक्रवार) को जुमे-तुल-विदा या अलविदा कहा गया है। इसमें रमजान शरीफ के माह को विदा किया जाता है। इसलिए मुसलमान इसके जुदा होने पर गम जाहिर करते हैं।
श्रीनगर: हजरत बल दरगाह में रमजान के आखिरी शुक्रवार को जुमे-उल-विदा की नमाज की अदा, फारूक-उमर अब्दुल्ला भी हुए शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Fri, 29 Apr 2022 05:35 PM IST
सार
श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में रमजान के पाक महीने के आखिरी शुक्रवार को जुमे-उल-विदा की नमाज के दौरान हजारों रोजेदारों ने नमाज अदा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी नमाज अदा की।
विज्ञापन